CG Naxal News: Naxal conspiracy under the pretext of martyrdom

CG Naxal News: शहीदी सप्ताह के बहाने नक्सल साजिश… बस्तर IG सुंदरराज बोले- नेतृत्व विहीन नक्सली अब कायराना हमलों पर उतरे, पुलिस हाई अलर्ट पर

शहीदी सप्ताह के बहाने नक्सल साजिश...बस्तर IG सुंदरराज बोले...CG Naxal News: Naxal conspiracy under the pretext of martyrdom week... Bastar IG

Edited By :   |  

Reported By: Naresh Mishra

Modified Date: June 10, 2025 / 02:23 PM IST
,
Published Date: June 10, 2025 2:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • माओवादियों के देशव्यापी बंद के आह्वान को लेकर बस्तर पुलिस अलर्ट
  • बंद के ठीक पहले सुकमा जिले की कोंटा में हुए आईईडी ब्लास्ट,
  • नेतृत्व विहीन नक्सली अब कायराना हमलों पर उतरे- बस्तर IG,

जगदलपुर: CG Naxal News: माओवादियों के देशव्यापी बंद के आह्वान को लेकर बस्तर पुलिस अलर्ट है। 9 जून को बंद के ठीक पहले सुकमा जिले की कोंटा में हुए आईईडी ब्लास्ट में एक एडिशनल एसपी आकाश की मौत हो गई थी। लिहाजा पुलिस बंद के दौरान विशेष सतर्कता बरत रही है। क्योंकि नक्सली बंद के दौरान किसी भी तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं।

Read More : Raipur Latest Crime News: रायपुर में घर पर घुसे चोर की निर्ममता से हत्या.. शोर सुनकर उठे मालिक ने ही उतारा मौत के घाट

CG Naxal News:  इससे पहले जेसीबी में आगजनी और भैरमगढ़ मे निजी वाहन में आगजनी माओवादियों ने की थी। गौरतलब है की 21 मई को भाकपा माओवादी के शीर्ष कमांडर और महासचिव बसवराज की मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई थी। इससे बौखलाए नक्सली न केवल बंद का आह्वान कर रहे हैं। बल्कि जवाबी कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके। इस बार माओवादियों के द्वारा भी 11 जून से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया गया है।

Read More : Sagar Road Accident News: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, 2 की मौके पर मौत, 1 की हालत गंभीर 

CG Naxal News:  बस्तर IG पी सुंदरराज ने बताया की नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व ख़त्म होने से नक्सली संगठन दिशाहिन हो चुकी है। इसलिए कायराना हरकत कर रहे है कभी ग्रामीणों को नुकसान पहुंचना तो कभी जवानों को नुक्सान पहुंचने का साजिश कर रहे है। नक्सलियों के इन साजिशों को देखते हुए हम अलर्ट है। हम पीछे हटने वाले नहीं है बहुदारी के साथ नक्सलियों का मुकाबला कर सफाया करेंगे।

"माओवादी बंद" की तारीख क्या है और यह क्यों बुलाया गया है?

माओवादी बंद 9 जून को बुलाया गया था। यह बंद माओवादी महासचिव बसवराज की मौत के विरोध में और संगठन की गतिविधियों को जताने के लिए किया गया।

"आईईडी ब्लास्ट सुकमा" में कौन अधिकारी शहीद हुए?

एडिशनल एसपी आकाश की कोंटा (सुकमा) में आईईडी ब्लास्ट में मौत हो गई थी।

क्या "माओवादी बंद" के दौरान आम जनता के लिए कोई खतरा है?

हां, बंद के दौरान नक्सली हिंसक गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए आम जनता को सतर्क रहने और पुलिस के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

"शहीदी सप्ताह" माओवादियों द्वारा कब मनाया जा रहा है?

माओवादी 11 जून से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का एलान कर चुके हैं, जिसके दौरान हिंसक घटनाओं की आशंका है।

"बस्तर पुलिस" ने माओवादी बंद को लेकर क्या तैयारी की है?

बस्तर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है, अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं, और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।