Reported By: Naresh Mishra
,CM Gramin Bus Yojana | Image Source | IBC24
जगदलपुर: CM Gramin Bus Yojana: बस्तर के अत्यंत नक्सल प्रभावित और दूरस्थ क्षेत्रों में अब नई बनी सड़कों पर बस सेवा शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत 30 जून तक ग्रामीण क्षेत्रों से बस सेवा शुरू करने के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इसमें नक्सल प्रभावित, महिला, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के लिए विशेष आरक्षण का प्रावधान भी है।
CM Gramin Bus Yojana: फिलहाल सरगुजा और बस्तर संभाग के नौ जिलों में जिनमें से 6 जिले बस्तर के हैं इन क्षेत्रों में बस सेवाएं शुरू करने की तैयारी की गई है। बस्तर में नक्सल प्रभाव कम होने और नए सुरक्षा कैम्प खोले जाने के साथ ही संवेदनशील और दूरस्थ क्षेत्रों के माने जाने वाले गांवों तक बस सेवाएं शुरू करने की योजना बनाई गई है। इससे इन क्षेत्रों में आम लोगों की जरूरतों के लिए आवागमन, व्यापार, व्यवसाय और अन्य आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार मिलेगी। शिक्षा से वंचित बच्चे और युवा अब जिला मुख्यालय तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
CM Gramin Bus Yojana: बस्तर के 6 जिलों के साथ सरगुजा संभाग के 3 जिलों को इस योजना में शामिल किया गया है। कुल 9 जिलों में 13 रूट पर 65 ग्रामीण बसों का संचालन 30 जून के बाद शुरू किया जाएगा। बस्तर की बात करें तो इससे पहले भी सुकमा को नया जिला बनाने के बाद जन सुविधा एक्सप्रेस शुरू की गई थी। इसी तरह बीजापुर में भी स्थानीय लोगों को परमिट देकर बस सेवाएं शुरू की गई थीं। हालांकि बस्तर में कई बार पुलिस जवानों को बसों में बैठने पर नक्सली बस सेवाओं को बाधित करते रहे हैं और आंतरिक क्षेत्रों में बस संचालकों पर भी पाबंदी रही है। कई बार बसों पर हमले भी हुए हैं, जिनमें चिंगावरम बस हमला, आवापल्ली बस ब्लास्ट, बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर फायरिंग की घटनाएं शामिल हैं। हाल ही में पल्ली-बारसूर मार्ग पर भी नक्सलियों ने एक बस को आग के हवाले कर दिया था।
CM Gramin Bus Yojana: इस योजना के तहत बसों के संचालन के लिए एससी, एसटी, ओबीसी, महिलाएं तथा नक्सल पीड़ित परिवारों को प्राथमिकता से परमिट जारी किया जाएगा। इसके अलावा सरकारी नियमों में पहले से ही शामिल दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु वाले, एड्स पीड़ित तथा नक्सल पीड़ित लोगों को 50% किराये में छूट का प्रावधान होगा। बस कटेकल्याण से नकुलनार, कोंटा से गोलापल्ली, दरभा से कामनार, भोपालपट्टनम से कांधलापरती, कोंडागांव से मर्दापाल, नारायणपुर से निलंगुर, भोपालपट्टनम से मट्टीमार्का रोड संभावित मार्गों को चिन्हित किया गया है।