Jagdalpur News: रेस्टोरेंट में दिनदहाड़े चोरी की वारदात, गोसेवा के नाम पर रखी दान पेटी उड़ाकर ऐसे हुआ गायब, CCTV में कैद हुई घटना

Jagdalpur News: रेस्टोरेंट में दिनदहाड़े चोरी की वारदात, गोसेवा के नाम पर रखी दान पेटी उड़ाकर ऐसे हुआ गायब, CCTV में कैद हुई घटना

  • Reported By: Naresh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - August 25, 2025 / 12:53 PM IST,
    Updated On - August 25, 2025 / 12:53 PM IST

Jagdalpur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कोतवाली के सामने दिनदहाड़े चोरी,
  • महावीर थाली रेस्टोरेंट में चोरी,
  • सीसीटीवी में कैद हुआ बुजुर्ग चोर,

जगदलपुर: Jagdalpur News:  शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक, कोतवाली थाने के ठीक सामने स्थित महावीर थाली रेस्टोरेंट में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है। यह चोरी उस वक्त हुई जब रेस्टोरेंट में ग्राहकों की चहल-पहल बनी हुई थी।

Read More : बेकाबू होकर सड़क पर पलटा पिकअप वाहन… मच गई अफरा-तफरी, मज़दूरी पर जा रहे 22 मज़दूर घायल, बच्चों की हालत नाज़ुक

Jagdalpur News:  रेस्टोरेंट संचालक द्वारा गौ सेवा के लिए रखी गई दान पेटी को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा निशाना बनाया गया। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति दान पेटी से पैसे निकालते हुए साफ नजर आ रहा है। CCTV फुटेज के अनुसार आरोपी बुजुर्ग व्यक्ति ने पहले रेस्टोरेंट के बाहर का माहौल परखा और जैसे ही आसपास लोगों की नजरें हटीं उसने बड़ी चालाकी से दान पेटी से रुपये निकाल लिए।

Read More : हाईवे पर गड्ढों से बचते हुए पलटी यात्री बस, मच गई चीख-पुकार, 12 यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर

Jagdalpur News:  घटना को अंजाम देने के बाद वह भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। संचालक द्वारा कोतवाली थाने में FIR दर्ज करवाई गई है जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने में जुटी हुई है।

"जगदलपुर चोरी की घटना" कहाँ हुई थी?

यह चोरी जगदलपुर के कोतवाली थाना के सामने स्थित महावीर थाली रेस्टोरेंट में हुई थी।

"जगदलपुर चोरी की घटना" में क्या चोरी हुआ है?

घटना में रेस्टोरेंट में रखी गौ सेवा के लिए दान पेटी से पैसे चोरी किए गए हैं।

क्या "जगदलपुर चोरी की घटना" CCTV में रिकॉर्ड हुई है?

हाँ, पूरी चोरी CCTV कैमरे में कैद हुई है, जिसमें आरोपी बुजुर्ग व्यक्ति साफ नज़र आ रहा है।

"जगदलपुर चोरी की घटना" में FIR दर्ज हुई है क्या?

हाँ, रेस्टोरेंट संचालक ने कोतवाली थाने में FIR दर्ज करवाई है।

"जगदलपुर चोरी की घटना" का आरोपी पकड़ा गया क्या?

अब तक आरोपी फरार है, लेकिन पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर उसकी पहचान और तलाश कर रही है।