Home » Jobs » Central Bank of India Recruitment 2025: Graduates will get jobs in the Central Bank without exams, with salaries so high that their happiness cannot be hidden!
Central Bank Of India Recruitment 2025: स्नातक पास युवाओं को बिना परीक्षा के सेंट्रल बैंक में मिलेगी नौकरी, सैलरी इतनी कि खुशी छिप न पाए!
सेंट्रल बैंक ने फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी, चयन इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता और अनुभव के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Publish Date - December 2, 2025 / 12:48 PM IST,
Updated On - December 2, 2025 / 12:53 PM IST
(Central Bank of India Recruitment 2025/ Image Credit: X)
HIGHLIGHTS
पद: फैकल्टी पद, बिना लिखित परीक्षा के।
स्थान: होशंगाबाद और बैतूल रीजन के लिए।
सैलरी: ₹30,000 प्रति माह।
Central Bank Of India Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने CBI-SUAPS (सामाजिक उत्थान और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) के लिए फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती होशंगाबाद और बैतूल रीजन के लिए है। इन पदों के लिए चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा की कोई आवश्यकता नहीं है। शुरू में चयन एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर होगा, लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवार का कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाया जा सकता है।
पात्रता मानदंड
न्यूनतम योग्यता: स्नातक उत्तीर्ण।
प्राथमिकता: सोशियोलॉजी, रूरल डेवलपमेंट, एग्रीकल्चर, वेटरनरी, एमएसडब्ल्यू से डिग्रीधारी।
अतिरिक्त योग्यता
कम्प्यूटर की बुनियादी जानकारी और हिंदी, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा का ज्ञान।
आयुसीमा
22 वर्ष से 40 वर्ष के बीच।
सैलरी और फायदे
चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 30,000 रुपये की सैलरी मिलेगी। यह पद बैंक के सामाजिक उत्थान और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के लिए है, जिससे उम्मीदवारों को स्थिर और सम्मानजनक नौकरी का अवसर मिलेगा।
आवेदन शुल्क और अंतिम तिथि
आवेदन शुल्क: कोई शुल्क नहीं।
आवेदन की अंतिम तिथि: 10 दिसंबर 2025
कैसे करें आवेदन?
आवेदन फॉर्म ऑनलाइन नहीं, ऑफलाइन भरना होगा।
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in से नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।
ANNEXURE-IV फॉर्मेट निकालें और आवश्यक जानकारी भरें।
फॉर्म पर फोटो लगाएं और जरूरी दस्तावेजों की कॉपी संलग्न करें।
फॉर्म को स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से इस पते पर भेजें:
रीजनल मैनेजर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, रीजनल ऑफिस, आईटीआई रोड, हरियाली चौक, नर्मदापुरम (होशंगाबाद), मध्य प्रदेश-461001