Home » Jobs » IOB SO Recruitment 2025: Indian Overseas Bank is recruiting for 127 Specialist Officer posts, the last date is near
IOB SO Recruitment 2025: इंडियन ओवरसीज बैंक में 127 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती जारी, आखिरी तारीख है बेहद नजदीक
इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) की स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती में कुल 127 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द बंद होने वाली है। जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती का फायदा उठाने का आखिरी मौका है।
Publish Date - October 1, 2025 / 05:06 PM IST,
Updated On - October 1, 2025 / 05:06 PM IST
(IOB SO Recruitment 2025, Image Credit: ibps.in)
HIGHLIGHTS
IOB में 127 स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी।
आवेदन की अंतिम तिथि: 3 अक्टूबर 2025।
योग्यता: इंजीनियरिंग, MBA, CA, CMA, ग्रेजुएशन/PG आदि।
IOB SO Recruitment 2025: बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए एक बड़ा सुनहरा अवसर सामने आया है। इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जो अब जल्द ही समाप्त होने वाली है। आवेदन की प्रक्रिया 12 सितंबर 2025 से शुरू हुई थी। जिसकी आखिरी तारीख 3 अक्टूबर 2025 तय की गई है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 127 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर जाकर जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
प्रत्येक पद के लिए योग्यता अनुसार अलग-अलग तय की गई है। सामान्य रूप से जिन योग्यताओं की आवश्यकता है, वे इस प्रकार हैं:
इंजीनियरिंग डिग्री, एमबीए, ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन,सीए, सीएमए, आईसीडब्ल्यूए आदि।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले विस्तृत अधिसूचना अवश्य पढ़ें, ताकि सही योग्यता के अनुसार आवेदन किया जा सके।
आयु सीमा
हर पद के लिए आयु सीमा भिन्न है।
आयु की गणना 1 सितंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/PwD) को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
SC/ST/PwD अभ्यर्थियों के लिए: 175 रुपये
अन्य सभी वर्गों (जनरल/OBC/EWS): 1000 रुपये
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड (UPI, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग) से किया जा सकता है।