(RRB JE Recruitment 2025, Image Credit: ANI News)
नई दिल्ली: RRB JE Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया हबै। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 2570 पद भरे जाएंगे, जिनमें डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट (DMS) और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट (CMA) के पद भी शामिल हैं। अगर आप लंबे समय से रेलवे की सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे थे, तो यह आपके लिए जबरदस्त मौका है। योग्य एवं इच्छुक उमीदवार 31 अक्टूबर 2025 से रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
JE (IT) और CMA के लिए अलग से विशिष्ट शैक्षणिक योग्यताएं होंगी, जो विस्तृत नोटिफिकेशन में बताई जाएंगी।
चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 के अनुसार 35,400 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
इसमें ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
विषय: सामान्य जागरूकता, गणित, रीजनिंग, सामान्य विज्ञान आदि।
इसमें टेक्निकल और डोमेन-संबंधी प्रश्न शामिल होंगे।
दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण
दोनों CBT-1 और CBT-2 में पास करने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
परीक्षा में निम्न विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे:
भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी जैसे श्रेणीवार पद, परीक्षा पैटर्न, योग्यता की पूरी जानकारी और आरक्षण संबंधि नियम RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के साथ जल्द जारी किए जाएंगे।