SSC Delhi Police Bharti 2025: दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल और ड्राइवर बनने का सुनहरा मौका, SSC भर्ती के लिए आवेदन शुरू, फटाफट करें अप्लाई

एसएससी ने दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल और ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर 2025 से शुरू कर दी है, जो 14 अक्टूबर तक चलेगी। उम्मीदवार 16 अक्टूबर तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। फॉर्म में संशोधन की सुविधा 23 से 25 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगी।

  •  
  • Publish Date - September 25, 2025 / 05:17 PM IST,
    Updated On - September 25, 2025 / 05:17 PM IST

(SSC Delhi Police Bharti 2025, Image Credit: File Photo)

HIGHLIGHTS
  • SSC ने Delhi Police में 1,289 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की
  • हेड कॉन्स्टेबल के लिए 552 पद, ड्राइवर के लिए 737 पद
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 15 अक्टूबर 2025

नई दिल्ली: SSC Delhi Police Bharti 2025: दिल्ली पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। SSC (Staff Selection Commission) ने हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 24 सितंबर 2025 से 15 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और फॉर्म भरने के बाद फीस 16 अक्टूबर तक जमा की जा सकती है। आवेदन केवल SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से ही स्वीकार्य होंगे।

भर्ती विवरण

  • हेड कॉन्स्टेबल (AWO/TPO): 552 पद
  • कॉन्स्टेबल ड्राइवर: 737 पद

योग्यता और आयु सीमा

हेड कॉन्स्टेबल (AWO/TPO)

  • शैक्षणिक योग्यता: इंटरमीडिएट (Maths और Science विषयों के साथ) या इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन/ मैकेनिक ऑपरेटर से NTC सर्टिफिकेट।
  • आयु सीमा: 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
  • आरक्षण: SC/ST/OBC वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

कॉन्स्टेबल ड्राइवर

  • शैक्षणिक योग्यता: 10+2 (इंटरमीडिएट) पास और वैध हेवी ड्राइविंग लाइसेंस।
  • आयु सीमा: 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।
  • अन्य मापदंड: हाइट कम से कम 170 सेमी होना अनिवार्य है।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य, OBC, EWS: 100 रुपये
  • SC, ST, महिला उम्मीदवार: नि:शुल्क

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘Apply’ सेक्शन में जाएं और संबंधित भर्ती लिंक चुनें।
  • नई यूजर हैं तो ‘Register Now’ पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • सभी आवश्यक जानकारी, दस्तावेज और फोटो/हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और एप्लीकेशन का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

महत्वपूर्ण तिथियां

प्रक्रिया तिथि
आवेदन शुरू 24 सितंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2025
फीस भुगतान की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025
फॉर्म करेक्शन विंडो 23 से 25 अक्टूबर 2025
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) दिसंबर 2025 / जनवरी 2026 (संभावित)

इन्हें भी पढ़ें:

SSC Delhi Police हेड कॉन्स्टेबल और ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन कब से शुरू हुए हैं?

आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है।

आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2025 है। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 है।

क्या हेड कॉन्स्टेबल के लिए साइंस जरूरी है?

हां, इंटरमीडिएट में मैथ्स और साइंस विषय होने चाहिए या इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन/मैकेनिक ऑपरेटर में NTC सर्टिफिकेट होना चाहिए।

ड्राइवर पद के लिए क्या लाइसेंस जरूरी है?

हां, कॉन्स्टेबल ड्राइवर पद के लिए वैध हेवी ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है।