(UPSC EPFO Bharti 2025, Image Credit: Meta AI)
UPSC EPFO Bharti 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में कुल 230 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 थी, जिसे बढ़ाकर अब 22 अगस्त 2025 तक कर दिया गया है।
ऐसे उम्मीदवार जो प्रवर्तन अधिकारी (EO) या लेखा अधिकारी (AO) के पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके पास अब एक और अवसर है। इच्छुक अभ्यर्थी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर तुरंत आवेदन कर सकते हैं।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को 23 अगस्त से 25 अगस्त 2025 तक एप्लिकेशन करेक्शन विंडो के माध्यम से अपने फॉर्म में जरूरी संशोधन करने का मौका मिलेगा। यह विंडो 23 अगस्त सुबह 10 बजे से लेकर 25 अगस्त रात 11:59 बजे तक ओपन रहेगा।
EO/AO पद के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है।
अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
SC/ST वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
OBC को 3 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी।
सामान्य/EWS के लिए आयु सीमा: 35 वर्ष
OBC: 38 वर्ष
SC: 40 वर्ष
PwBD उम्मीदवार: 45 वर्ष
EO/AO पद के लिए वेतन लेवल-8 (7वें वेतन आयोग) के अंतर्गत मिलेगा।
APFC पद के लिए सैलरी लेवल-10 के तहत तय की गई है।
इसके अलावा, अन्य सरकारी भत्ते और सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
UPSC चयन के लिए दो चरणों में प्रक्रिया आयोजित करेगा:
लिखित परीक्षा
साक्षात्कार (इंटरव्यू)
दोनों चरणों में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसी के अनुसार अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।