Alcohol Limit At Home
Alcohol Limit At Home: देश में शराब पीने वालों की तादात अच्छी खासी है। देश से लेकर विदेश तक लोग बड़ी संख्या में शराब का सेवन करते है। जिसकी वजह से कोई बार लोगों की हालत इतनी ज्यादा खराब हो जाती है, जिसकी वजह से परिणाम स्वरूप हम शराब को खराब समझने लगते है। तो वहीं कुछ शौकिन लोग अपने घरों में भी शराब की बोतलें रखते हैं। ऐसे में आइए जानते है कि घर में कितनी बोतल शराब रख सकते हैं।
भारत के कुछ राज्यों में घर में शराब की मात्रा तय की गई है, वहीं कई राज्यों में लाइसेंस लेकर ज्यादा शराब रखने की छूट है। कुछ राज्यों में शराब पूर्ण रूप में बंद है जैसे बिहार और गुजरात लेकिन ज्यादातर राज्यों में कुछ मात्रा में घर पर शराब रखने की छूट है।
विदेशी मादक पेय पदार्थों (भारत में निर्मित और आयातित दोनों) की कानूनी सीमा 1.5 लीटर है। वाइन के लिए सीमा 2 लीटर है और बीयर के लिए यह 6 लीटर है।
दिल्ली में घर पर 18 लीटर तक शराब रख सकते हैं। वहीं रम, व्हिस्की, वोदका 9 लीटर तक रख सकते हैं। अगर आप दिल्ली से बाहर शराब ले जाना चाहते है तो एक लीटर शराब ही दिल्ली से बाहर ले जा सकते है।
पंजाब में शराब रखनें पर थोड़ी छूट है। भारत में बनी विदेशी शराब की दो बोतलें रख सकते है। वहीं बीयर का एक केस और घरेलू शराब की दो बोतलें रखने की छूट है।
Alcohol Limit At Home: हिमाचल प्रदेश में अधिकतम 48 बीयर की बोतलें वहीं व्हिस्की की बात करें तो 36 बोतलें रखने की इजाजत है।