पार्टनर को खुश करने करते हैं वायग्रा का सेवन तो हो जाइए सावधान, सामने आ रहे कई साइड इफेक्ट्स

पार्टनर को खुश करने करते हैं वायग्रा का सेवन तो हो जाइए सावधान! If you use Viagra for Satisfied your Partner so Be alert

  •  
  • Publish Date - August 16, 2021 / 10:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

Private Part Surgery

ब्रिटेन: बेड में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए लोग वायग्रा का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब इस दवा के कई साइड इफेक्ट्स सामने आने लगे हैं। दरअसल कुछ लोगों का दावा है कि इस दवा के इस्तेमाल के बाद उन्हें कई गंभीर संमस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोगो ने याददास्त तक खोने का दावा किया है। बता दें कि वायग्रा के पिछले 5 सालों में इस दवा के 543 छोटे-बड़े साइड इफेक्ट्स सामने आए हैं।

Read More: ‘अफगानिस्तान की मौज़ूदा स्थिति भारत के लिए चिंता का विषय’ जानिए भारतीय राजदूत ने UNSC की बैठक में क्यों कही ये बात

द सन वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के 9 लोगों ने दावा करते हुए कहा है कि इस वायग्रा का इस्तेमाल किए जाने के बाद उनकी सुनने की क्षमता कम हो गई है। इसके अलावा कुछ लोगों ने यह भी दावा किया गया है कि इस दवा के इस्तेमाल से कुछ लोगों में उल्टी, पेट दर्द, याददास्त में कमी और कमर दर्द की शिकायत मिली है।

Read More: एक परिवार में सिर्फ 4 लोगों को राशन, इन सुविधाओं से वंचित रहेंगे दो से अधिक बच्चे वाले, जानिए जनसंख्या नियंत्रण कानून के प्रावधान

गौरतलब है कि प्लेबॉय मैगजीन के मालिक ह्यूज हेफनर ने भी दावा किया था कि वायग्रा के अत्यधिक इस्तेमाल के चलते उनके सुनने की क्षमता को भारी नुकसान पहुंचा था और इसके चलते वे बहरे हो गए थे। बता दें कि साल 2017 में हेफनर का 91 साल की उम्र में निधन हो गया था।

Read More: भारत ने अफगानिस्तान में तेजी से बिगड़ते हालात की समीक्षा की, नागरिकों को लाना पहली प्राथमिकता