Private Part Surgery
ब्रिटेन: बेड में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए लोग वायग्रा का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब इस दवा के कई साइड इफेक्ट्स सामने आने लगे हैं। दरअसल कुछ लोगों का दावा है कि इस दवा के इस्तेमाल के बाद उन्हें कई गंभीर संमस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोगो ने याददास्त तक खोने का दावा किया है। बता दें कि वायग्रा के पिछले 5 सालों में इस दवा के 543 छोटे-बड़े साइड इफेक्ट्स सामने आए हैं।
द सन वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के 9 लोगों ने दावा करते हुए कहा है कि इस वायग्रा का इस्तेमाल किए जाने के बाद उनकी सुनने की क्षमता कम हो गई है। इसके अलावा कुछ लोगों ने यह भी दावा किया गया है कि इस दवा के इस्तेमाल से कुछ लोगों में उल्टी, पेट दर्द, याददास्त में कमी और कमर दर्द की शिकायत मिली है।
गौरतलब है कि प्लेबॉय मैगजीन के मालिक ह्यूज हेफनर ने भी दावा किया था कि वायग्रा के अत्यधिक इस्तेमाल के चलते उनके सुनने की क्षमता को भारी नुकसान पहुंचा था और इसके चलते वे बहरे हो गए थे। बता दें कि साल 2017 में हेफनर का 91 साल की उम्र में निधन हो गया था।