Benefits Of Chia Seeds: रोजाना डाइट में शामिल करें चिया सीड्स, मिलेंगे कई अनगिनत फायदे

Benefits Of Chia Seeds: रोजाना डाइट में शामिल करें चिया सीड्स, मिलेंगे कई अनगिनत फायदे

  •  
  • Publish Date - February 17, 2025 / 12:06 AM IST,
    Updated On - February 17, 2025 / 12:08 AM IST

Benefits Of Chia Seeds/ Image Credit: Pixbay

HIGHLIGHTS
  • चिया सीड्स में फाइबर, प्रोटीन, ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं।
  • चिया सीड्स में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट त्वचा को अच्छा रखते हैं
  • इम्यूनिटी को मजबूत करने का काम करते हैं।
  • वजन घटाने में मदद मिलती है।

नई दिल्ली। Benefits Of Chia Seeds:  आज कल की भाग दौड़ भरी लाइफ में हम अपनी त्वचा का ध्यान नहीं रख पाते हैं और फिर रूखेपन और दाग-धब्बे की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको पार्लर में जाकर महंगे-महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ती है। लेकिन इन सबसे त्वचा का नेचुरल ग्लो खो जाता है और फिर एक समय के बाद त्वचा बेचान होने लगती है। ऐसे में ये जरुरी है कि आप घर पर ही नेचुरल चीजों की मदद से अपने चेहरे की देखभाल करें जो आपकी स्किन को बेदाग और चमकदार बनाएंगे। चिया सीड्स एक ऐसा ही सुपरफूड है, जिसके अद्भुत फायदों के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

Read More: #SarkarOnIBC24: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान कल, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां 

Benefits Of Chia Seeds:  बता दें कि, चिया सीड्स छोटे-छोटे काले या सफेद रंग के बीज होते हैं, जो फाइबर, प्रोटीन, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं। ये पोषक तत्व हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी हैं।

1.चिया सीड्स में मौजूद पोषक तत्व इम्यूनिटी को मजबूत करने का काम करते हैं।

2.फाइबर से भरपूर चिया सीड्स पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।

3.चिया सीड्स में मौजूद कैल्शियम हड्डियों को मज़बूत करता है और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों के खतरे को कम करता है।

4.चिया सीड स्लो रिलीज कार्बोहाइड्रेट का पावरफुल सोर्स होते हैं, जो इन्हें बेस्ट एनर्जी सेविंग इंग्रीडिएंट बनाते हैं।

5.भीगे हुए चिया सीड ब्लड में शुगर के एब्साॅप्शन को धीमा करके, ब्लड शुगर रेगुलेट करता है।

6.चिया सीड्स में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट त्वचा को अच्छा रखते हैं और एजिंग के लक्षणों को धीमा करते हैं।