किम कार्दशियन अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं, उनके कातिलाना फिगर का प्रशंसक पूरा जमाना है। किम ने अपनी सात साल पुरानी शादी तोड़ने का फैसला ले लिया और कोर्ट में डिवोर्स केस फाइल कर दिया है। इस बीच किम ने इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट पिक्स के जरिए तहलका मचा दिया है।ये पिक्स काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
किम और कान्ये के बीच 2018 में अनबन शुरू हुई थी, ये विवाद तब सुरु हुआ जब कान्ये ने विवादित बयान दिया था कि गुलामी एक विकल्प है।
View this post on Instagram
रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां ने विवाह के लगभग सात साल बाद रैपर कान्ये वेस्ट से तलाक के लिए अर्जी दी है। ‘पीपुल’ पत्रिका के अनुसार दोनों ने सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया है। किम कार्दशियन ने लॉस एंजिलिस काउंटी सुपीरियर कोर्ट के स्टेनली मोस्क कोर्टहाउस में कागजात दाखिल किए हैं।
कर्दाशियां (40) और वेस्ट (43) ने अपने चार बच्चों – बेटियां नॉर्थ (सात) और शिकागो (दो) और बेटों सेंट (पांच) और पाम (एक) की संयुक्त देखभाल का आवेदन किया है। दोनों ने 2012 में डेटिंग शुरू की थी और दोनों का पहला बच्चा 2013 में हुआ था। उस वर्ष बाद में, वेस्ट ने सेनफ्रांसिस्कों में एक विशाल स्क्रीन पर अपने संदेश के जरिये कर्दाशियां को अनोखे ढंग से विवाह की पेशकश की।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Read More: महिला वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी की हत्या, आरोपियों ने गला रेतकर उतारा मौत के घाट
दोनों ने 24 मई 2014 को इटली के फ्लोरेंस के एक समारोह में शादी की थी। यह वेस्ट की पहली और कर्दाशियां की तीसरी शादी थी। रियलिटी स्टार ने उससे पहले म्यूजिक निर्माता डेमन थॉमस और पूर्व एनबीए खिलाड़ी क्रिस हम्फ्रीज से शादी की थी।
Read More: दिल्ली पुलिस ने जारी किया लाल किला हिंसा में शामिल 20 और लोगों की तस्वीर, तलाश जारी
View this post on Instagram
Weight Loss Diet: वजन घटाने के लिए सिर्फ फल और…
23 hours ago