TRAI DND App: स्पैम कॉल्स और प्रमोशनल मैसेज से हैं परेशान? TRAI का यह ऐप करेगा आपकी मदद

TRAI DND App: स्पैम कॉल्स और प्रमोशनल मैसेज से हैं परेशान? TRAI का यह ऐप करेगा आपकी मदद

  •  
  • Publish Date - May 18, 2025 / 11:26 PM IST,
    Updated On - May 18, 2025 / 11:26 PM IST

(TRAI DND App, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • TRAI DND ऐप आपको स्पैम कॉल्स और प्रमोशनल मैसेज से छुटकारा दिलाता है।
  • PIB फैक्ट चेक ने पुष्टि की है कि यह ऐप पूरी तरह सरकारी और असली है।
  • यह ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है।

TRAI DND App: अगर आप भी बार-बार आने वाली अनचाही कॉल्स और मैसेज से तंग आ चुके हैं, तो अब आपके लिए राहत की खबर है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने एक उपयोगी मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम है TRAI DND (Do Not Disturb)। यह ऐप यूजर्स को टेलीमार्केटिंग कॉल्स और मैसेज को नियंत्रित करने की सुविधा देता है।

AD-TRAIND-G से मिले मैसेज का क्या है सच?

हाल ही में कई मोबाइल यूजर्स को एक मैसेज मिला जिसमें दावा किया गया था – ‘स्पैम कॉल्स से परेशान हैं? TRAI DND ऐप डाउनलोड करें और उन्हें रिपोर्ट या ब्लॉक करें।’ यह मैसेज AD-TRAIND-G आईडी से भेजा गया था। सोशल मीडिया पर इस मैसेज को लेकर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति थी कि यह कहीं फेक तो नहीं है।

ऐप असली और सरकारी

सोशल मीडिया पर वायरल इन दावों के बीच, प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) फैक्ट चेक ने स्पष्ट किया है कि TRAI DND ऐप पूरी तरह से सरकारी और विश्वसनीय है। यह ऐप यूजर्स को प्रमोशनल कॉल्स और अनचाहे मैसेज को ब्लॉक करने, उन्हें रिपोर्ट करने और कंट्रोल में रखने का विकल्प देता है।

TRAI DND ऐप क्यों है खास?

  • यह ऐप टेलीमार्केटिंग कॉल्स और मैसेज से छुटकारा पाने का एक सरल उपाय है।
  • इसमें यूजर किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज को रिपोर्ट या ब्लॉक कर सकता है।
  • ऐप का यूजर इंटरफेस सरल है और इसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
  • यह ऐप पूरी तरह से फ्री है, यानी इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता।
  • एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर यह उपलब्ध है।

डाउनलोड कैसे करें?

एंड्रॉयड यूजर्स इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
iPhone यूजर्स इसे Apple App Store से प्राप्त कर सकते हैं।

TRAI DND ऐप क्या है?

यह एक सरकारी मोबाइल ऐप है जो स्पैम कॉल्स और प्रमोशनल मैसेज को कंट्रोल करने में मदद करता है।

क्या यह ऐप असली है या फर्जी?

यह ऐप असली है और इसकी पुष्टि PIB फैक्ट चेक द्वारा की गई है।

इस ऐप को कहां से डाउनलोड कर सकते हैं?

आप इसे Google Play Store (Android) और Apple App Store (iOS) से डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं?

नहीं, यह ऐप पूरी तरह से मुफ्त है।