Publish Date - June 25, 2025 / 07:49 PM IST,
Updated On - June 25, 2025 / 07:51 PM IST
नई दिल्लीः Urine Eye Wash: लोग अपना अधिकतर समय कंप्यूटर या मोबाइल में ही बिता रहे हैं, ऐसे में इसका गहरा प्रभाव आंखों पर पड़ रहा है और इनका ज्यादा इस्तेमाल लोगों की आंखों को खराब भी कर रहा है. कोई आयुर्वेदिक पद्धति से इसे ठीक कर रहा है तो कोई इसे एलोपैथिक दवाओं और मॉडर्न लाइफस्टाइल पर भी भरोसा कर रहे हैं। हालांकि इसके इतर कई बार कुछ ऐसी बातें भी लोग कह जाते हैं, जिसे सुनकर दिमाग झन्ना जाता है. ऐसा ही दावा एक महिला ने किया है।
Urine Eye Wash: दरअसल, nupurpittie नाम के एक इंस्टाग्राम में एक महिला ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में महिला आँखों को धोने के लिए मूत्र का उपयोग कर रही है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि सुबह मूत्र आंखों के लिए बेहद कारगर है। उन्होंने दावा किया है कि प्राकृतिक उपचार में मूत्र का उपयोग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ जीवाणुरोधी और विषरोधी के रूप में उपयोग में लाया जाता है। मूत्र से नेत्र धोने से लालिमा, सूखापन और जलन दूर होता है।