रायसेन (मध्यप्रदेश), 21 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कांग्रेस पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) किए जाने पर ‘बेवजह’ हाय-तौबा मचाने का आरोप लगाया और कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र के हरेक बेरोजगार व्यक्ति को 100 दिन की जगह 125 दिन का रोजगार मिलेगा।
केंद्रीय कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री चौहान ने यह भी कहा कि नए कानून से ग्रामीण मजदूरों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार होगा।
रायसेन जिला मुख्यालय पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए चौहान ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने मनरेगा में मौजूद खामियों को दूर करके एक नई योजना विकसित भारत ‘जी राम जी’ बनाई है।
उन्होंने कहा,‘‘यह योजना मनरेगा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए तैयार की गई है। नई व्यवस्था के तहत रोजगार की गारंटी को मजबूत किया गया है। पहले लोगों को 100 दिन के रोजगार की गारंटी थी लेकिन अब उसे बढ़ाकर 125 दिन की कानूनी गारंटी कर दिया गया है।’’
चौहान ने कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीणों को आर्थिक रोजगार और सम्मानजनक जीवन प्रदान करना है।
उन्होंने कहा,‘‘भारत सरकार द्वारा जारी बड़े बजट का लाभ गांव तक पहुंचेगा। विकसित भारत ‘जी राम जी’ योजना के बजट में वृद्धि की गई है। पहले इसका प्रस्तावित बजट 88,000 करोड रुपये था, जिसे बढ़ाकर 151282 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इस बड़े हुए बजट का सीधा लाभ गांव तक पहुंचेगा।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार झूठ और भ्रामक प्रचार कर रही है जबकि यह कानून ग्रामीण भारत के लिए विकास के साथ बड़ा आर्थिक एवं सामाजिक परिवर्तन लाने वाला है।
चौहान ने कहा, ‘‘बेवजह हाय-तौबा मचाने वाली कांग्रेस को यह देखना चाहिए कि अब ग्रामीण क्षेत्र के हरेक बेरोजगार व्यक्ति को 100 दिन की जगह 125 दिन का रोजगार मिलेगा, जिससे उनकी आर्थिक ओर सामाजिक स्थिति में सुधार होगा।’’
पिछले दिनों विकसित भारत-रोज़गार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक, 2025 को संसद में पारित किया गया था। कांग्रेस का आरोप है कि इस कानून से महात्मा गांधी का नाम हटाकर भाजपा सरकार ने ना सिर्फ राष्ट्रपिता का अपमान किया है बल्कि देश भर के करोड़ों किसानों, मजदूरों और भूमिहीन लोगों के हितों पर हमला भी किया है।
भाषा ब्रजेन्द्र राजकुमार
राजकुमार