1300 छात्राओं ने स्कूल में की तालाबंदी, जानें किस मांग को लेकर किया प्रदर्शन

girl students locked the school: 1300 छात्राओं ने स्कूल में की तालाबंदी, जानें किस मांग को लेकर किया प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - August 17, 2022 / 05:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

girl students locked the school: सतना। सतना के बिरसिंहपुर स्थित कन्या उच्चतर शासकीय माध्यमिक विद्यालय की 13 सौ छात्राओं ने स्कूल में तालाबंदी कर दी। छात्राओं का आरोप है कि जिस भवन में उन्हें पढ़ाया जाता है वह जर्जर हालत में है और कभी भी गिर सकता है। यही नहीं शिकायत करने पर अध्यापकों द्वारा अभद्र तरीके से बात की जाती है। आपको बता दें कि बीते दिन जर्जर भवन में सीलिंग फैन गिरने से कुछ छात्राएं बाल बाल बची थी। जान का जोखिम देख कर आज छात्राओं ने भवन की मांग करते हुए स्कूल में तालाबंदी कर दी है।

ये भी पढ़ें- जर्जर बिल्डिंग में लग रहे स्कूलों में नहीं लगेगी क्लास, निर्देश में कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं

पंखा गिरने से बाल-बाल बची थी छात्राएं

girl students locked the school: कन्या शाला में 13 सौ छात्राएं पढ़ती है। लेकिन यहां सिर्फ 9 कमरे हैं। वह भी जर्जर हालत में है। छात्राओं ने बताया कि बीते दिन जर्जर भवन होने के कारण सीलिंग फैन क्लास के दौरान नीचे गिर गया। इस घटना में छात्राएं बाल बाल बची। लंबे वक्त से भवन की मांग की जा रही है। लेकिन भवन का निर्माण नहीं हो रहा। गौरतलब है कि 13 सौ छात्राओं के लिए सिर्फ स्कूल में 9 कमरे हैं और 9 टीचर। ऐसे में छात्राएं पठन-पाठन का कार्य नहीं कर पा रही है। लिहाजा भवन के निर्माण को लेकर वे आज उग्र प्रदर्शन में उतर आए और स्कूल में ताला लगा दिया।

ये भी पढ़ें- पत्नी के मायके जाने के बाद घर में रासलीला रचा रहे थे पंडित जी, पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा

आधिकारियों ने दिया आश्वासन

girl students locked the school: वही मामले पर जब शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को जानकारी ली गई, तो छात्राओं को समझाइश दी गई और जल्द भवन का कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। अधिकारियों की माने तो भवन का निर्माण की राशि स्वीकृत है। लेकिन, जमीनी विवाद होने के कारण भवन अब तक नहीं बन सका। वहीं छात्राओं से शिक्षकों द्वारा अभद्र तरीके से बात करने के आरोप में शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है। बहरहाल प्रदेश सरकार कुछ स्त्री शिक्षा के दावे करती है, लेकिन शिक्षा के मौजूदा हालात सामने है 1300 छात्राओं के बीच 9 टीचर और 9 कमरे है, वो भी जर्जर हालत में, जो शिक्षा व्यवस्था की दुहाई दे रह। अब देखना ये होगा कि छात्राओं के इस प्रदर्शन के बाद प्रशासन क्या करता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें