नए साल से पहले पेंशनरों को बड़ा तोहफा, अब मिलेगा 17% महंगाई भत्ता, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

17% increase in DA of pensioners, MP Finance department issued order

  •  
  • Publish Date - December 14, 2021 / 05:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

भोपालः 17% increase in DA of pensioners मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने नए साल के पहले पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने पेंशनरों के मंहगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की बढ़ाने को लेकर आदेश जारी कर दिया है। अब राज्य के पेंशनरों को 17 प्रतिशत तक महंगाई भत्ता मिलेगा। बढ़ी हुई राशि नवंबर माह से दी जाएगी। इससे 4.67 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।

Read more :  23 करोड़ EPF खाताधारकों की बल्ले-बल्ले, खाते में जमा हुआ 8.50% ब्याज का पैसा, अभी करें चेक 

17% increase in DA of pensioners जारी आदेश के मुताबिक पेंशनर्स को 1 अक्टूबर 2021 से 6वें वेतनमान में 10% और सातवें वेतनमान पर 5% महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इसके बाद 6वां वेतनमान पर मिलने वाले महंगाई भत्ते का प्रतिशत 164 और 7वें वेतनमान का महंगाई भत्ता का प्रतिशत 17 हो जाएगा।

Read more :  PM मोदी को लेकर विवादित ट्वीट, पूर्व मंत्री ने काशी में पूजा को लेकर कही ये बात, मचा बवाल 

गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 21 अक्टूबर 2021 की पेंशनरों के महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया था। जिसके बाद अब इसे लेकर वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। 1 जनवरी 2019 की स्थिति में 6वां वेतनमान पर 154% और 7वें वेतनमान पर 12% महंगाई भत्ता की राशि स्वीकृत थी। इसे मुख्यमंत्री की 21 अक्टूबर 2021 की घोषणा के आधार पर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

Read more :  Paytm offer on LPG booking: LPG सिलेंडर बुकिंग पर 3000 रुपए का कैशबैक… जानिए क्या है ये स्कीम

बता दें कि सरकार ने दीपावली से पहले अक्टूबर माह में राज्य के करीब 7 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 8% बढ़ाया था। यानी महंगाई भत्ता 12% से बढ़कर 20% हो जाएगा। लेकिन पेंशनर्स को इसका लाभ नहीं दिया गया था।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.