Building Collapse: 3 मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा, कई लोग मलबे में दबे, इलाके में मचा हड़कंप…

building collapsed in Satna सतना के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बिहारी चौक में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया।

  •  
  • Publish Date - October 4, 2023 / 06:31 AM IST,
    Updated On - October 4, 2023 / 06:32 AM IST

building collapsed in Satna

 building collapsed in Satna: सतना। सतना के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बिहारी चौक में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। जहां तीन मंजिला इमारत धराशाही हो गई, जिस वक्त बिल्डिंग गिरी आधा दर्जन मजदूर बिल्डिंग में ही थे। मुख्य बाजार स्थित इस बिल्डिंग के गिरने की खबर आग की तरफ फैली और हड़कंप मच गया। ऑफर तफरी के बीच पुलिस प्रशासन एनडीआरफ और नगर निगम की अलग-अलग टीम तत्काल मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सबसे पहले बिल्डिंग में दबे हुए लोगों की पुष्टि की गई।

Read more: Gayatri Joshi Car Accident : शाहरुख़ खान की हीरोइन की गाड़ी का इटली में हुआ एक्सीडेंट, दंपति की मौत, हादसे का खौफनाक वीडियो आया सामने 

3 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

मिली जानकारी के मुताबिक 6 लोग बिल्डिंग में उस वक्त मौजूद थे जब यह हादसा हुआ। चार लोग हादसे के बाद सुरक्षित निकल आए। लेकिन दो लोग 20 फीट ऊंचे कंक्रीट के मलवे के नीचे दबे थे। जेसीबी मशीन के माध्यम से पहले मालवा हटाया गया। फिर जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन किया। तकरीबन 3 घंटे यह रेस्क्यू ऑपरेशन चला। इस पूरे घटनाक्रम की अच्छी बात यह रही कि सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। बाद में मालवे में दो दबे हुए लोगों को भी सुरक्षित निकाला गया।

Read more: #SarkarOnIBC24: नकवी के तीखे निशाने से घायल हुई कांग्रेस, कहा ‘गठबंधन की गठरी में जितने छेद, उससे ज्यादा उनके नेताओं में मतभेद

 building collapsed in Satna: हालांकि दोनों को चोटें आई हैं लेकिन किसी प्रकार की जनहानि इस घटना में नहीं हुई। आपको बता दें कि इमारत पुरानी थी और काफी जर्जर हालत में थी। लिहाजा बिल्डिंग मालिक द्वारा इसमें मरम्मत का काम चलाया जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp