Sagar Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, ट्रक ने कार और स्कूटी को मारी टक्कर

Sagar Road Accident News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - April 22, 2025 / 03:32 PM IST,
    Updated On - April 22, 2025 / 03:32 PM IST

Road Accident Gujarat/ Image Credit: IBC24 File Image

HIGHLIGHTS
  • Sagar Road Accident News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ।
  • इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
  • सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र में ये भीषण सड़क हादसा हुआ है।

सागर: Sagar Road Accident News: मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लगातार भीषण सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में हर रोज कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल होकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। यातायात विभाग और पुलिस विभाग की हजारों कोशिशों के बाद भी सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सागर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Plane crashes in Amreli: रिहायशी इलाके में दर्दनाक विमान हादसा.. क्रैश होने के बाद हुआ जोरदार ब्लास्ट, ट्रेनी पायलट की मौके पर मौत  

ट्रक ने कार और स्कूटी को मारी टक्कर

Sagar Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र में ये भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ़्तार ट्रक ने कार और स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। भीषण सड़क हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नरयावली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Waqf Bachao Sammelan In Delhi: राजधानी में वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का बड़ा प्रदर्शन शुरू, असदुद्दीन ओवैसी समेत दिग्गज प्रतिनिधि हुए शामिल 

दमोह में हुई 8 लोगों की मौत

Sagar Road Accident News: वहीं, आज दमो जिले के नोहटा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। यहां एक अनियंत्रित बुलेरो कार महादेव घाट पुल से नीचे गिर गई जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। घायलों को तत्काल उपचार के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।