Plane crashes in Amreli/ Image Source: ANI
Plane crashes in Amreli: अमरेली। गुजरात के अमरेली जिले में आज एक निजी विमान अकादमी का प्रशिक्षण उड़ान पर रवाना हुआ विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, विमान पहले एक पेड़ पर गिरा और उसके बाद एक खाली जमीन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
प्रशिक्षु पायलट की मौके पर मौत
अमरेली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजय खरात ने बताया कि, अमरेली शहर के गिरिया रोड इलाके में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अज्ञात कारणों से एक विमान एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे प्रशिक्षु पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि विमान में पायलट अकेले थे और विमान ने अमरेली हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। खरात ने बताया कि शास्त्री नगर इलाके के निकट दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई और वह लपटों में घिर गया।
आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान
खरात ने कहा, ‘अमरेली हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद, हवाई अड्डे से संचालित होने वाली एक विमानन अकादमी का प्रशिक्षण उड़ान पर रवाना हुआ विमान एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में, प्रशिक्षु पायलट की मृत्यु हो गई, जबकि विमान लपटों में घिर गया। दुर्घटना में कोई अन्य हताहत नहीं हुआ।’ उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित विमानन अकादमी अमरेली हवाई अड्डे से पायलटों को प्रशिक्षण प्रदान करती है।
दुर्घटना के वास्तविक कारण की जांच शुरू
एसपी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अग्निशमन अधिकारी एससी गढ़वी ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय अग्निशमन विभाग की चार टीमें शास्त्रीनगर पहुंचीं। उन्होंने कहा, ‘हालांकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, लेकिन इसमें कोई अन्य व्यक्ति हताहत नहीं हुआ, क्योंकि यह पहले एक पेड़ पर गिरा और फिर खाली जमीन पर गिरा। हमारी टीमों ने अंततः आग पर काबू पा लिया।’
#WATCH अमरेली, गुजरात: शास्त्री नगर क्षेत्र में एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटना में एक पायलट की मृत्यु हो गई। pic.twitter.com/2424XThkfI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2025