MP Road Accident News: अनियंत्रित होकर घर पर पलटा रेत से भरा ट्रक, एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत  

MP Road Accident News: मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में शनिवार तड़के एक भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - August 30, 2025 / 02:57 PM IST,
    Updated On - August 30, 2025 / 03:00 PM IST

Sidhi Road Accident News| Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में एक भीषण हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
  • हादसे के समय सभी लोग घर में सो रहे थे।

झाबुआ: MP Road Accident News: मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में शनिवार तड़के एक भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के समय सभी लोग घर में सो रहे थे। दरअसल, रेत से भरा हुआ एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर पर पलट गया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Surat Court on Physical Relations: ”सहमति से शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी नहीं करना दुष्कर्म नहीं”, सूरत सेशन्स कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए युवक को किया बरी 

कैसे हुआ हादसा

MP Road Accident News:  कालीदेवी थाना प्रभारी प्रदीप वॉल्टर ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर फतीपुरा गांव के पास चोरण माता घाट के समीप हुई। उन्होंने बताया कि चालक ने ढलान पर वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक एक घर पर पलट गया। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान देसिंह मेड़ा (35), उनकी पत्नी रमीला (27) और उनकी बेटी आरोही (7) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें:  Voter Adhikar Yatra: “अवध में हारी BJP अब मगध में भी हारेगी”.. बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए अखिलेश यादव

हादसे के वक्त सो रहे थे सभी

MP Road Accident News:  बताया जा रहा है जिस समय ट्रक उनके घर पर पलटा, वे सभी सो रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रक छोटा उदयपुर से रेत लेकर राजगढ़ जा रहा था। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया और ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की गई।