Neemuch Crime News: सुनसान जगह पर कार में ऐसा काम कर रहे थे युवक, जब पहुंची पुलिस तो उड़े सबके होश, मामला जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Neemuch Crime News: नीमच पुलिस ने मध्य प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर के पास कार में सट्टा खेलते हुए 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है।
Neemuch Crime News/ Image Credit: IBC24
- मध्य प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर के पास कार में सट्टा खेला रहे थे युवक।
- पुलिस ने पांच युवकों को किया गिरफ्तार।
- पुलिस ने नगदी समेत अन्य सामान किए जब्त।
Neemuch Crime News: नीमच: जुआ-सट्टा के कारोबार को चोरी-छिपे चलाने वाले सटोरिये पुलिस से बचने के लिए अब एक नया और हाईटेक तरीका अपना रहे है। सटोरिए सुनसान जगहों पर कार को ही अपना अड्डा बनाकर जुआ-सट्टा चला रहे है, ऐसे ही एक मामले में नीमच जिले के रहने वाले 5 सटोरिए को राजस्थान पुलिस ने बार्डर से पकड़ा है। देर रात रात मध्य प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर के पास कार में सट्टा खेलते हुए 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सभी सटोरिए नीमच जिले के रहने वाले है। पुलिस ने उनके कब्जे से जुआ-सट्टा की राशि 2 लाख 37 हजार 400 रुपये नकद और करीब 6 लाख रुपये के लेनदेन का हिसाब-किताब जब्त किया है। इसके अलावा जुआ-सट्टा में इस्तेमाल की जा रही कार आरजे 20 सीसी 0095 और 4 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
भवानीमंडी पुलिस ने की कार्रवाई
Neemuch Crime News: पुलिस थाना भवानीमंडी ने गणेश बाग कॉलोनी, पचपहाड़ क्षेत्र में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दबिश दी। रात के समय सुनसान जगह पर खड़ी एक कार के अंदर 5 आरोपी चोरी-छिपे जुआ-सट्टा चलाते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। पुलिस पूछताछ में पता चला कि सटोरिए पुलिस की पकड़ से बचने के लिए कार का इस्तेमाल करते थे। उनका मकसद किसी एक जगह पर पुलिस को छापा डालने का मौका न देना था। वे कार को जंगल में, फार्म हाउस पर या अंतर्राज्यीय बॉर्डर के पास सुनसान जगह पर खड़ा कर देते थे। वे दो-तीन घंटे से ज्यादा एक जगह नहीं रुकते थे और लगातार जगह बदलते रहते थे।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
Neemuch Crime News: पुलिस ने मोहम्मद अली 23 वर्ष निवासी अमर कॉलोनी नीमच), हिमांशु 27 वर्ष निवासी बाग पिपलिया, नितिन शर्मा 25 वर्ष, निवासी अमर कॉलोनी नीमच, लक्की कोटिया 20 वर्ष, निवासी शक्ति नगर नीमच, (चारों नीमच के थाना बघाना क्षेत्र के हैं) और बादल वर्मा (23, निवासी इंद्रा कॉलोनी पचपहाड़, थाना भवानीमंडी)। आरोपियों के खिलाफ जुआ-सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- School Timing Changed Order: अब सुबह नहीं खुलेगा स्कूल.. कलेक्टर ने दिया टाइम बदलने का आदेश, जानें क्या है नया टाइम-टेबल
- India-South Africa Match Offline Ticket: खुशखबरी.. रायपुर भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट मैच की Offline टिकटों की बिक्री आज से.. जानें क्या होगी कीमत
- CG Weather Update Today: प्रदेश में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, गर्म कपड़े भी नहीं आएंगे काम, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Facebook



