विद्युत व्यवस्था हो सकती है प्रभावित, सड़कों पर उतरने जा रहे 70 हजार बिजली कर्मचारी, जानें वजह

Electricity Amendment Bill-2022: विद्युत व्यवस्था हो सकती है प्रभावित, सड़कों पर उतरने जा रहे 70 हजार बिजली कर्मचारी, जानें वजह

  •  
  • Publish Date - August 8, 2022 / 09:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

Electricity Amendment Bill-2022: भोपाल। आज लोकसभाा में मोदी सरकार इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल-2022 पेश करने जा रही है। बिजली के लिए संसद में रखे जाने वाले बिजली संशोधन विधेयक-2022 का विरोध देशभर के बिजली कर्मचारी कर रहे है। जिससे बिजली उपभोक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बिजली के निजीकरण के विरोध में आज एमपी के 70 हजार बिजली कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। बिल के विरोध में मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम के नेतृत्व में एमपी के नियमित, संविदा और आउटसोर्सिंग के सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। कर्माचरी आज कोई भी बिजली फॉल्ट नहीं बनाएंगे। साथ ही कोई भी कनेक्शन नहीं जोड़ेंगे।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

ये भी पढ़ें- आज बाबा महाकाल की आखिरी सवारी, सावन के अंतिम सोमवार को उमड़ेगी भोलेनाथ के भक्तों की भीड़

देशभर में हो रहा विरोध

Electricity Amendment Bill-2022: यह विधेयक देश के मौजूदा बिजली वितरण क्षेत्र में बड़े बदलाव ला सकती है। साथ ही समूचे बिजली सेक्टर में निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी को और बढ़ाने का रास्ता खुल सकता है। पूरे देश में पहली बार बिजली ग्राहकों को एक से ज्यादा बिजली वितरण कंपनियों को चुनने का विकल्प खोल सकता है। विधेयक के जरिए सरकार केंद्र और राज्यों के बिजली नियामक आयोग के ढांचे में भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव लाया जाएगा। सरकार की तरफ से उक्त संशोधन विधेयक पेश करने के संकेत दिए जाने के साथ ही देशभर में इसका विरोध की घोषणा की गई है। बिजली कर्मचारियों व इंजीनियरों के राष्ट्रीय सेमिनार में प्रस्तावित विधेयक के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है। तमिलनाडु, तेलंगाना व पश्चिम बंगाल की सरकारों की तरफ से इस विधेयक के खिलाफ बयान जारी किये जा चुके हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें