फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी भीषण आग, 35 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला, दमकल का एक जवान झुलसा

फैक्ट्री के 35 कर्मचारियों का सुरक्षित बाहर निकाला गया है। वहीं दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है।

  •  
  • Publish Date - November 13, 2021 / 11:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

सांवेर। बजरंग पलिया में स्थित इनोप्लेक्सस प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में धमाके के बाद भीषण आग लग गई। हादसे में दमकल का एक जवान झुलस गया है। वहीं फैक्ट्री के 35 कर्मचारियों का सुरक्षित बाहर निकाला गया है। वहीं दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें :  7 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया इस नेशनल हाइवे का काम, अब तक चार बार बढ़ चुकी है मियाद

जानकारी के अनुसार आज सुबह फैक्ट्री में मौजूद केमिकल में आग लगने से जोरदार धमाका हो गया है। इसके बाद आग की चिंगारी पूरे फैक्ट्री में फैल गई। गनीमत है कि सभी 35 कर्मचारियों का समय रहते बाहर निकाल लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता है। बता दें कि फैक्ट्री में पैकेजिंग मैटेरियल का काम होता है।

यह भी पढ़ें :  राजभवन ने राज्य सरकार को सौंपी जीरम मामले की जांच रिपोर्ट, दिल्ली दौरे से लौटे सीएम भूपेश ने दी जानकारी 

आग की सूचना पर दमकल की 10 से अधिक गाड़ियां पहुंची है। वहीं आग बुझाने के दौरान एक जवान घायल हुआ है। जवान का उपचार के लिए अस्पताल रेफर किया गया है। दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयुक्त ने ली बैठक, बलौदाबाजार जिले के उप निर्वाचन अधिकारी को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश