Dewas News: अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोहिणी कलम की आत्महत्या केस में नया मोड़, निजी​ जिंदगी में दखल देते थे कोच समेत ये दो लोग, जांच में बड़ा खुलासा

Jujitsu player Rohini Kalam commits suicide: पुलिस ने कोच विजेंद्र खरसोदिया और संघ के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं कोच अब भी फरार है। परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है।

  • Reported By: Mohnish Verma

    ,
  •  
  • Publish Date - November 20, 2025 / 06:48 PM IST,
    Updated On - November 20, 2025 / 06:49 PM IST

international player Rohini Kalam, image source; ibc24

HIGHLIGHTS
  • रोहिणी कलम ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या 
  • निजी जिंदगी में ज्यादा दखल देने के आरोप
  • कोच विजेंद्र खरसोदिया और संघ के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह पर मामला दर्ज

देवास: Dewas News, जुजित्सु खिलाड़ी रोहिणी कलम की आत्महत्या केस में बड़ा अपडेट आया है। पुलिस ने कोच विजेंद्र खरसोदिया और संघ के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं कोच अब भी फरार है। परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है।

Jujitsu player Rohini Kalam commits suicide, जुजित्सु की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोहिणी कलम की आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए उसके कोच विजेंद्र खरसोदिया और मध्य प्रदेश जुजित्सु संघ के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने ओर एससीएसटी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने प्रीतम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि कोच विजेंद्र खरसोदिया की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है, पुलिस विजेंद्र की तलाश में जुटी है।

रोहिणी कलम ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

पिछले माह रोहिणी कलम ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। हालांकि घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था, जिसके कारण मामले की जांच करने में पुलिस को मुश्किलें हो रही थीं। प्रथम दृष्टया जांच के दौरान सामने आया कि रोहिणी की ज्यादातर बातचीत कोच विजेंद्र और प्रीतम सिंह से होती थी। परिवारवालों ने भी शुरुआत से ही दोनों पर संदेह जताया था और कहा था कि रोहिणी मानसिक रूप से परेशान चल रही थी।

निजी जिंदगी में जरूरत से ज्यादा दखल

Dewas News रोहिणी की बहन रोशनी कलम ने पुलिस कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि- उनकी बहनों पर दबाव बनाया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कोच और उपाध्यक्ष ने दीदी की निजी जिंदगी में जरूरत से ज्यादा दखल दिया था। रोशनी ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई पूरी तरह सामने आ सके।

इधर बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों आरोपियों द्वारा रोहिणी को परेशान किए जाने के तथ्य सामने आए हैं। मामले में आगे जांच जारी है। एक आरोपी को न्यायालय ने जेल भेज दिया है।

इन्हे भी पढ़ें: