Chhindwada Accident News: तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी जबरदस्त टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई ट्रॉली

Chhindwada Accident News: तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी जबरदस्त टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ ट्रॉली

Chhindwada Accident News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छिंदवाड़ा के हिवरा फोरलेन हाईवे पर ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मारी
  • हादसे में तीन किसानों की मौत
  • हादसे के बाद ट्रैक्टर और ट्रॉली बुरी तरह क्षतिग्रस्त

छिंदवाड़ा: Chhindwada Accident News  छिंदवाड़ा पांढुर्णा के हिवरा फोरलेन हाईवे पर ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली उछलकर ट्रैक्टर पर पलट गई। हादसे में तीन किसानों की मौत हो गई। हादसा बुधवार देर रात हुआ।

Chhindwada Accident News बड़चिचोली पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम बघेल ने बताया, तीनों किसान महाराष्ट्र के खुरसापार गांव के रहने वाले थे। उनकी पहचान विवेक कुबड़े (40), संदीप पटे (36) और अशोक काले (60) के रूप में हुई है। ट्रॉली पलटकर ट्रैक्टर पर आ गई। वाहन के दोनों हिस्से अलग-अलग हो गए। ट्रॉली पलटकर ट्रैक्टर पर आ गई।

जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर मालिक विवेक कुबड़े बुधवार दोपहर में ट्रैक्टर सुधरवाने पांढुर्णा आए थे। उनके साथ संदीप मोटर पंप लेने और अशोक पाइप लेने आए थे। ट्रैक्टर सुधरवाने के बाद तीनों खेती का सामान लेकर खुरसापार लौट रहे थे। हिवरा हाईवे के मोड़ पर हादसा हो गया। दो की मौके पर मौत, तीसरे ने रास्ते में दम तोड़ा ट्रॉली के नीचे दबने से संदीप और अशोक की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल विवेक ने नागपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में ट्रैक्टर और ट्रॉली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

इन्हें भी पढ़े:-

CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में फेरबदल, ACB-EOW में प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए 3 पुलिस अधिकारी 

CG Naxalite Surrender: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को अब तक के सबसे बड़ा झटका, एक साथ 170 से ज्यादा नक्सली छोड़ेंगे हिंसा का रास्ता, सीएम और गृह मंत्री के सामने करेंगे सरेंडर 

छिंदवाड़ा में हादसा कहाँ हुआ?

यह हादसा पांढुर्णा के हिवरा फोरलेन हाईवे पर बुधवार देर रात हुआ।

हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है?

हादसे में तीन किसानों की मौत हुई — दो की मौके पर और एक की अस्पताल ले जाते समय।

मृतक किसान कहाँ के रहने वाले थे?

सभी तीनों किसान महाराष्ट्र के खुरसापार गांव के निवासी थे।