Panna Tiger Reserve Viral Video: पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन ने पर्यटकों को दौड़ाया, जान बचाकर भागे पर्यटक, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

Panna Tiger Reserve Viral Video: पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन ने पर्यटकों को दौड़ाया, जान बचाकर भागे पर्यटक, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

  • Reported By: Amit Khare

    ,
  •  
  • Publish Date - October 14, 2025 / 07:40 PM IST,
    Updated On - October 14, 2025 / 07:40 PM IST

Panna Tiger Reserve Viral Video | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पन्ना टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान बाघिन ने जिप्सी का पीछा किया
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है
  • वन विभाग ने पर्यटक सुरक्षा और दूरी बनाए रखने की अपील की है

पन्ना: Panna Tiger Reserve Viral Video मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से इस वक्त एक रोमांचक लेकिन डराने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कोर जोन में सफारी के दौरान बाघिन ने अचानक पर्यटकों की जिप्सी का पीछा कर दिया।

Panna Tiger Reserve Viral Video इसके बाद जो नज़ारा दिखा, उसने सभी की सांसें रोक दी वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि बाघिन सड़क किनारे झाड़ियों से निकलकर अचानक पर्यटकों की जिप्सी की ओर बढ़ती है। डरे-सहमे पर्यटक घबराकर पीछे हटने लगते हैं और ड्राइवर तुरंत गाड़ी तेज़ी से पीछे ले जाता है।

कुछ सेकंड तक बाघिन जिप्सी के पीछे दौड़ती है और फिर जंगल की ओर लौट जाती है वीओ-ये घटना पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर जोन की बताई जा रही है, जहाँ रोजाना सैकड़ों पर्यटक सफारी का आनंद लेने आते हैं। हालांकि इस और प्रबंधन को ध्यान देना चाहिए क्योंकि जिप्सी संचालक टाइगर के पास ले जाकर पर्यटकों को रोमांचकारी वीडियो बनवाते हैं इस दौरान यह घटना घटी।

इन्हें भी पढ़े:-

Gariyaband Crime News: दीवार तोड़ कर घुसे और उड़ा ले गए लाखो के मोबाइल! चोरी का तरीका देख उड़े पुलिस के भी होश 

Deepak Baij On CG Government: ‘एक महीने पहले पकड़े लोगों को भी करवा रहे सरेंडर…’ नक्सली लीडर भूपति के आत्मसमर्पण पर PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान 

यह घटना कहां हुई है?

यह घटना मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर जोन में हुई है।

क्या इस घटना में कोई घायल हुआ है?

नहीं, सभी पर्यटक सुरक्षित हैं। बाघिन कुछ देर पीछा करने के बाद वापस जंगल में चली गई।

घटना का वीडियो कैसे सामने आया?

सफारी पर गए एक पर्यटक ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया।