Shahdol News: दो दिन पहले घर से निकला था बैंक जाने… अब जंगल में मिला युवक का अधजला शव! पुलिस जांच में जुटी

शहडोल के जंगलों में मिली अधजली लाश ने पूरे इलाके को दहला दिया है। दो दिन पहले बैंक के लिए निकले युवक का शव ऐसी हालत में मिला कि पहचान छिपाने की कोशिश साफ झलकती है।

  •  
  • Publish Date - October 13, 2025 / 01:49 PM IST,
    Updated On - October 13, 2025 / 01:49 PM IST

Chhattisgarh Police Suspend

HIGHLIGHTS
  • शहडोल जिले के जंगल में मिला अधजला शव।
  • दो दिन से लापता युवक की हुई पहचान इलाके में सनसनी।
  • हत्या के बाद शव जलाने की आशंका, पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को जांच में लगाया।

Shahdol News: शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ एक युवक का अधजला शव जंगल में मिला है। बताया जा रहा है कि मृतक दो दिन पहले घर से बैंक जाने की बात कहकर निकला था लेकिन इसके बाद से वो घर नहीं लौटा। और अब उसका अधजला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, ये घटना हनुमान घाटी के पास के जंगल क्षेत्र की है। स्थानीय लोगों ने जब जंगल में अधजला शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ब्यौहारी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तुरंत जनसह शुरू कर दी। शुरूआत की जांच में मृतक की पहचान पास के ही एक गांव के युवक के रूप में हुई जो दो दिन पहले घर से बैंक जाने के लिए निकला था।

हत्या कर सबूत मिटाने की कोशिश का शक

Shahdol News: पुलिस सूत्रों के अनुसार ये मामला हत्या के बाद सबूत छिपाने के लिए शव जलाने का प्रतीत होता है। इसके अलावा शव के पास से भी कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है। शव जिस हालत में मिला है उससेये साफ है कि आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए उसे आग लगाई होगी। हालांकि, पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत इकट्ठा किए हैं ताकि घटना की सच्चाई जल्द से जल्द सामने आ सके।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही ब्यौहारी थाना प्रभारी अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के क्षेत्र की तलाशी ली। पुलिस ने मृतक के परिवार को बुलाकर पूछताछ की है। परिवार का कहना है की युवक का किसी से कोई विवाद नहीं था और वो हमेशा की तरह ही बैंक जाने निकला था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा पूरा राज

फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पायेगी। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, इलाके में दहशत का माहौल है और लोग ये जानने को उत्सुक हैं कि आखिर युवक के साथ ऐसा कौन कर गया।

ये भी पढ़ें- UP Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार और बाइक में हुई भिड़ंत

Guna News: हनुमान चौराहे पर युवक ने किया ऐसा कांड, जिसे देखकर पुलिस भी रह गई दंग, इस कदम ने मचा दी सनसनी

युवक का शव कहाँ मिला?

मृतक युवक का अधजला शव हनुमान घाटी के पास के जंगल क्षेत्र में मिला, जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

क्या पुलिस ने हत्या की पुष्टि की है?

फिलहाल पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है, लेकिन पूरी सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी।

क्या मृतक की पहचान हो गई है?

मृतक की पहचान पास के ही गांव के एक युवक के रूप में हुई है, जो दो दिन पहले बैंक जाने की बात कहकर घर से निकला था।