AAP to protest across the country on Tuesday over Manipur incident
Aam Aadmi Party protest Gopal Bhargava : भोपाल। मप्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के बयान का केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने विरोध किया है। आप नेता रमाकांत पटेल ने गोपाल भार्गव पर पलटवार करते हुए बीजेपी को खरीद फरोख्त की सरकार बताया है। आम आदमी पार्टी ने एमपी सरकार पर कार्यक्रमों की परमिशन न देने के आरोप लगाए हैं। साथ ही आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब का इतिहास मप्र में दोहराने का भी दावा कर रही है। आपको बता दें कि गोपाल भार्गव ने सागर में बयान देते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी को मप्र में जमने में काफी वक्त लगेगा।
Aam Aadmi Party protest Gopal Bhargava : बता दें कि इस साल प्रदेश में विस चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी भी सक्रिय हो गई है। आप प्रदेश में अपना स्थापित्य जमाने के लिए पूरा जोर लगाने में लगी हुई है। दिल्ली, पंजाब के बाद पार्टी की नजर अब मप्र और छग में है।