#IBC24Jansamwad Rajgarh: बीजेपी के दावों और वादों का हिसाब, तीखे सवालों के बीच नेताओं ने गिनाई शिवराज सरकार की उपलब्धियां

  •  
  • Publish Date - September 11, 2023 / 06:22 PM IST,
    Updated On - September 11, 2023 / 06:22 PM IST

#IBC24Jansamwad Rajgarh: राजगढ़। इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है।

Ratlam News: 80 से ज्यादा बक्सों में हो रही थी सोने की तस्करी, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया, तीन विदेशी मुद्राएं भी किए जब्त

लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहा हैं। इस कार्यक्रम में IBC24 नेताओं से जनता के मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।

IND Vs PAK Asia Cup 2023 LIVE Update: केएल राहुल के बाद विराट कोहली ने भी लगाई फिफ्टी, अब विकेट के लिए तरस रहा पाकिस्तान 

आज जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन राजगढ़ में किया गया है। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता समेत राजनीति से जुड़े कई वरिष्ठ जन शामिल रहें। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम आज यानी 11 सितंबर 2023 सोमवार को हो रहा है, जिसका सीधा प्रसारण IBC24 पर देखा जा सकता है।

इस कार्यक्रम के चौथे सेशन में मुख्य अतिथि के रुप में सारंगपुर विधायक कुंवर कोठार और पूर्व विधायक ब्यावरा नारायण सिंह पवार मौजूद रहे। उनसे हमारी एंकर निहारिका शर्मा से दावों और वादों का हिसाब मांगा, दोनों नेताओं से क्षेत्र के विकास से जुड़े सवाल पूछे गए, इस पर दोनों नेताओं ने सड़क से लेकर बड़े विकास कार्य जैसे हाइवे प्रोजेक्ट और सींचाई पर अपनी बात रखी और शिवराज सरकार की उपलब्धियां बताई।