Reported By: Kapil Sharma
,Harda News/ Image Credit: IBC24
हरदा: Harda News: अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन का सौंदर्याकरण और यात्री सुविधाओं के विस्तार को रेलवे स्टेशन में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी के चलते रेलवे स्टेशन के बाहर सेंटमेरी स्कूल से पीडब्ल्यूडी के पुराने रेस्टहाउस तक 40 में से 35 दुकानों को तोड़ने की कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा की गई। प्रशासन की टीम सुबह 6 बजे दो जेसीबी और एक पोकलेन मशीन लेकर पहुंची और अवैध दुकानों को हटाने की कार्रवाई की है।
Harda News: इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मौजूद रहा। चिन्हित की गई 35 दुकानों को खाली करने के लिए दुकानदारों को तहसीलदार कोर्ट से रविवार तक का समय मिला था। अधिकतर लोगों ने शनिवार रात से ही दुकानें खाली करना शुरू कर दिया। रविवार को लोगों ने खुद और मजदूर लगाकर सामान निकाल लिया था।
▶️रेलवे की अवैध जमीन पर चला बुलडोजर
▶️50 साल पुरानी 45 दुकानों पर एक्शन#MadhyaPradesh #Harda #BulldozerAction pic.twitter.com/BokWfYcnJ6
— IBC24 News (@IBC24News) June 23, 2025
Harda News: आपको बता दें कि, एक महीने पहले नगरपालिका ने सभी दुकानदारों को एक हफ्ते मे दुकाने खाली करने के लिए नोटिस जारी किये थे, लेकिन सभी दुकानदार हाईकोर्ट चले गए थे। इसके बाद हाईकोर्ट ने सभी को एक महीने की मोहलत दी थी, जिसमे कहा गया था कि, जिस किसी के पास जमीन सम्बंधित दस्तांवेज हों वो एसडीएम कोर्ट मे अपील कर सकते है। दुकानदार नगरपालिका की रशीद के अलावा दुकान सम्बंधित अन्य कोई जरुरी दस्तावेज पेश नहीं कर सके, जिसके चलते शनिवार शाम को राजस्व विभाग ने 24 घंटे मे दुकाने खाली करने के लिए मुनादी कराई थी।
Harda News: एसडीएम कुमार शानू देवड़िया ने बताया कि,अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन का सौंदर्याकरण का कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर स्टेशन के बाहर किये गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई है। इसमें पांच दुकानदारों द्वारा स्टे लाया गया है जिनकी सुनवाई 15 दिन मे करनी है।