Reported By: Vikas Barman
,Archana Tiwari Missing Case | Photo Credit: IBC24
कटनी: Archana Tiwari Missing Case कटनी जिले की निवासी लापता अर्चना तिवारी मामले में अहम मोड़ आ गया है। अर्चना के मुंह बोले भाई अंशु मिश्रा ने दावा किया है कि अर्चना की अपनी मां सुनीता तिवारी से फोन पर बात हुई है। वह सुरक्षित है और बहुत जल्द अर्चना अपने परिवार के पास पहुंच जाएगी। इसी बीच अर्चना के चाचा राजू तिवारी ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा है कि तीन से चार दिनों बाद पूरे मामले में बड़ा निर्णय सामने आ सकता है।
Archana Tiwari Missing Case 7 अगस्त से लापता अर्चना तिवारी की तलाश में पुलिस लगातार जांच में जुटी है। लेकिन इस बीच परिवार को राहत देने वाली खबर आई है। अर्चना के मुंह बोले भाई अंशु मिश्रा ने पुष्टि की है कि अर्चना ने फोन पर अपनी मां सुनीता तिवारी से बात की है। इस दावे के बाद बड़े पापा प्रकाश तिवारी बाबू और चाचा राजू तिवारी का भी बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा कि परिवार को उम्मीद है कि तीन से चार दिन बाद किसी ठोस नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा। हालांकि अर्चना के परिजनों ने यह भी साफ किया कि प्रशासन की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक सूचना उन्हें नहीं मिली है। अब परिवार और पूरे शहर की निगाहें प्रशासनिक कार्रवाई और आने वाले फैसले पर टिकी हैं। क्या वाकई अर्चना तिवारी सुरक्षित घर लौटेंगी? इस पर सभी की नज़रें टिकी हुई हैं।