Constable suspended for raping a girl on the pretext of marriage
Again a schoolgirl became a victim of lust: विदिशा : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक नाबालिक स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। ये घटना तब हुई जब छात्रा स्कूल जा रही थी। तभी रास्ते पर जाते हुए आरोपी युवक ने छात्रा को पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद आरोपी ने उसे जान से मरने की धमकी दे के चुप रहने को कहा। जिसके डरी सेहमी बच्ची किसी तरह घर पहुंची और अपने परिजनों को कुछ नहीं बताया।
यह भी पढ़े : दिल्ली : पुलिस साहिल गहलोत को कश्मीरी गेट में अपराध स्थल पर ले गई
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
हादसे के कुछ दिनों के बाद भी जब बच्ची स्कूल नहीं जा रही थी। तब परिजनों ने वजह जननी चाही तब जाके पीड़ित नाबालिग ने अपने साथ हुए गलत कार्य की जानकारी अपने परिजनों दी। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और दुष्कर्म की घटना दर्ज कराई। जिसके बाद तुरंत ही पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और महज़ कुछ ही घंटो में आरोपी को पकड़ लिया। बता दें कि ये पूरा मामला विदिशा जिले के थाना मुरवास अंतर्गत का है।
यह भी पढ़े : कर्मचारियों के वेतन में होगी सीधे 8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी, सूत्रों के हवाले आई अब तक की सबसे बड़ी जानकारी
आरोपी के मकान को पुलिस ने किया बुलडोजर से ध्वस्त
Again a schoolgirl became a victim of lust: बता दें कि आरोपी की पहचान इरफान नाम से हुई है जो उसी गांव का रहने वाला है। धारा 376 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी के ऊपर करवाई की जा रही है। तो वही इस मामले के सामने आने के बाद समाज के लोगों सड़कों पर उतर आए और आरोपी को फांसी देने के साथ ही मकान को जमींदोज करने की मांग की। प्रदर्शनकारीयों के मांग को देखते हुए प्रशासन ने फ़िलहाल आरोपी के मकान बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है।