Alirajpur News: विधायक के घर के पास निकला 20 फीट लंबा अजगर, भीड़ के बीच मची अफरा-तफरी, फिर हुआ हैरान कर देने वाला रेस्क्यू

Alirajpur News: विधायक के घर के पास निकला 20 फीट लंबा अजगर, भीड़ के बीच मची अफरा-तफरी, फिर हुआ हैरान कर देने वाला रेस्क्यू

  • Reported By: Vaibhav Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - October 15, 2025 / 03:55 PM IST,
    Updated On - October 15, 2025 / 03:55 PM IST

Alirajpur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • खेत में मिला 20 फीट लंबा अजगर,
  • सर्प मित्र ने किया सुरक्षित रेस्क्यू,
  • विधायक के घर के पास हुआ रेस्क्यू,

आलीराजपुर: Alirajpur News: जिले के बोरखड़ इलाके में एक खेत से विशालकाय अजगर का रेस्क्यू किया गया। यह अजगर जोबट से कांग्रेस विधायक सेना पटेल के घर के पास स्थित एक खेत में बकरी का शिकार कर रहा था। तभी एक ग्रामीण की नजर अजगर पर पड़ी और उसने तुरंत आसपास के रहवासियों को इसकी सूचना दी।

विधायक के घर के पास अजगर मिलने की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि रहवासियों ने समझदारी दिखाते हुए अजगर को कोई नुकसान नहीं पहुँचाया और सर्प मित्र की मदद से उसे सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू के दौरान कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। लोग अजगर को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने की होड़ में लगे रहे।

Alirajpur News: इसके बावजूद सर्प मित्र निलेश परमार ने सतर्कता से अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि अजगर की लंबाई करीब 20 फीट थी जो इसे और भी दुर्लभ बनाती है। ग्रामीणों की सतर्कता और सर्प मित्र की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें

 

"आलीराजपुर अजगर रेस्क्यू" किसने किया?

"आलीराजपुर अजगर रेस्क्यू" सर्प मित्र निलेश परमार ने किया।

"आलीराजपुर अजगर का आकार" कितना था?

"आलीराजपुर अजगर का आकार" करीब 20 फीट लंबा था, जो बहुत ही विशालकाय माना जाता है।

"आलीराजपुर अजगर रेस्क्यू" कब हुआ?

"आलीराजपुर अजगर रेस्क्यू" हाल ही में बोरखड़ इलाके में हुआ।