Alirajpur News: एक कॉलोनी से एक ही रात में दो बाइक चोरी, चोरों का कांड CCTV में हुआ रिकॉर्ड, पुलिस ने शुरू की खोज

अलीराजपुर जिले से एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है एक ही कॉलोनी से दो बाइक चुरा लीं दुर्भाग्यवश उनकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

  •  
  • Publish Date - October 23, 2025 / 08:18 PM IST,
    Updated On - October 23, 2025 / 08:18 PM IST

Alirajpur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • एक ही कॉलोनी से दो बाइक चोरी ।
  • सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई घटना ।
  • फुटेज की मदद से चोरों की पहचान जारी ।

अलीराजपुर: Alirajpur News: अलीराजपुर जिले से एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है। यहाँ एक ही कॉलोनी से दो बाइक चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है। यह घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Alirajpur News  जानकारी के अनुसार यह घटना जोबट की विकास कॉलोनी की है। देर रात दो बदमाश बाइक चोरी की नियत से वहाँ पहुँचे। कुछ देर रैकी करने के बाद दोनों ने एक ही कॉलोनी से दो बाइक चुरा लीं। दुर्भाग्यवश उनकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। सुबह कॉलोनी के रहवासियों को बाइक चोरी का पता चला तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज जांची जिसमें आरोपी स्पष्ट रूप से बाइक लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

प्रार्थी ने इस पूरी घटना की शिकायत जोबट पुलिस को दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फुटेज की मदद से चोरों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :

अलीराजपुर में बाइक चोरी की घटना क्या है?

अलीराजपुर जिले के जोबट विकास कॉलोनी में देर रात दो बदमाशों ने दो बाइक चोरी कीं, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

अलीराजपुर बाइक चोरी मामले में पुलिस क्या कर रही है?

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चोरों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

अलीराजपुर में चोरी की घटनाओं से बचने के लिए क्या सावधानी बरती जाए?

सीसीटीवी कैमरे लगाना, गाड़ियों को सुरक्षित स्थान पर पार्क करना, और संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस को सूचना देना महत्वपूर्ण है।