Publish Date - April 8, 2025 / 10:01 PM IST,
Updated On - April 8, 2025 / 10:01 PM IST
Summer Vacation in Schools | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
मध्यप्रदेश में छात्रों को 1 मई से 15 जून तक 45 दिन की गर्मी की छुट्टियां मिलेंगी।
शिक्षकों के लिए छुट्टियां 1 मई से 31 मई तक रहेंगी।
यह आदेश राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एक साथ लागू होगा।
भोपाल: Summer Vacation in Schools मध्यप्रदेश की सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। प्रदेश सरकार ने स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है, और इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार, इस साल छात्रों को 1 मई से 15 जून तक 45 दिन की छुट्टी मिलेगी। वहीं, शिक्षकों के लिए अवकाश 1 मई से लेकर 31 मई तक रहेगा।
Summer Vacation in Schools गर्मी के मौसम में बच्चों को छुट्टियां मिलने का इंतजार हमेशा रहता है। अब मध्यप्रदेश के छात्र भी इस इंतजार को खत्म कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें इस साल 46 दिन तक गर्मी की छुट्टी मिलेगी। इस दौरान बच्चों को लंबी छुट्टियों का पूरा आनंद लेने का मौका मिलेगा।
इस आदेश के अनुसार, राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एक साथ छुट्टियों का यह नियम लागू होगा। शिक्षा विभाग द्वारा यह फैसला छात्रों के लिए राहत देने वाला माना जा रहा है, क्योंकि अब उन्हें लंबे समय तक छुट्टियों का आनंद मिलेगा।