Home » Madhya Pradesh » Archaeologist KK Muhammed Statement On Mathura And Gyanvapi
Archaeologist KK Muhammed Statement: ‘राम मंदिर तो हो गया, मुसलमानों को मथुरा-ज्ञानवापी भी छोड़ देना चाहिए’, प्रसिद्ध पुरातत्वविद केके मोहम्मद ने दिया बड़ा बयान, आप भी देखें वीडियो
Archaeologist KK Muhammed Statement: केके मोहम्मद ने कहा है कि, राम मंदिर तो हो गया, मुसलमान को मथुरा और ज्ञानवापी इनको छोड़ देना चाहिए।
Publish Date - August 29, 2025 / 02:43 PM IST,
Updated On - August 29, 2025 / 02:43 PM IST
Archaeologist KK Muhammed Statement/Image Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
प्रसिद्ध भारतीय पुरातत्वविद केके मोहम्मद ने दिया बड़ा बयान।
केके मोहम्मद ने कहा - राम मंदिर तो हो गया, मुसलमान को मथुरा और ज्ञानवापी भी छोड़ देना चाहिए।
केके मोहम्मद ने अपने बयान में कहा - इसमें अब कोई बहस नहीं होनी चाहिए।
ग्वालियर: Archaeologist KK Muhammed Statement: प्रसिद्ध भारतीय पुरातत्वविद और पद्मश्री अवॉर्डी केके मोहम्मद ने IBC24 पर बड़ा बयान दिया है। केके मोहम्मद ने कहा है कि, मुसलमान को तीन चीज छोड़ देनी चाहिए। राम मंदिर तो हो गया, मथुरा और ज्ञानवापी इनको छोड़ देना चाहिए। इसके आगे अब कोई बहस नहीं होना चाहिए। दोनों कम्युनिटी की तरफ से होना चाहिए, हिंदुओं की तरफ से फ़रदर डिमांड नहीं आना चाहिए।
Archaeologist KK Muhammed Statement: केके मोहम्मद ने आगे कहा कि, इसके आगे कोई बढ़ता है, तो सरकार को फोर्सफुली एक्शन लेना चाहिए। अगर आगे जाना है, तो यही एक रास्ता है। फतेहपुर, संभल और धार में अब नहीं होना चाहिए। राम मंदिर में मेरा रोल केवल गिलहरी का था, जो देखा था, वही अपनी रिपोर्ट में कहा था कि, मस्जिद के नीचे मंदिर के अवशेष है। हिंदू इस ओर सोच रहा है, लेकिन कट्टरपंथी केवल मुसलमान में है। हिंदू में भी कुछ कट्टरपंथी हिंदुओं में हो सकते हैं, दिल्ली में एक मस्जिद है, वहां भी कई खंडित मूर्तियां रखी हुई है, जो मुस्लिम आक्रांताओं के समय हुआ है, उसका जिम्मेदार आज मुसलमान नहीं है।
केके मोहम्मद एक प्रसिद्ध भारतीय पुरातत्वविद् और पद्मश्री अवॉर्डी हैं, जिन्होंने अयोध्या राम मंदिर खुदाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
केके मोहम्मद ने मथुरा और ज्ञानवापी को लेकर क्या बयान दिया?
केके मोहम्मद ने कहा कि मुसलमानों को मथुरा और ज्ञानवापी को छोड़ देना चाहिए और इस मुद्दे पर आगे कोई विवाद या बहस नहीं होना चाहिए।
क्या केके मोहम्मद का रोल राम मंदिर मामले में बड़ा था?
केके मोहम्मद ने कहा कि उनका रोल केवल "गिलहरी" जैसा था, उन्होंने जो देखा वही अपनी रिपोर्ट में लिखा कि मस्जिद के नीचे मंदिर के अवशेष मौजूद थे।
दिल्ली की मस्जिद और खंडित मूर्तियों पर केके मोहम्मद ने क्या कहा?
केके मोहम्मद ने बताया कि दिल्ली की एक मस्जिद में आज भी खंडित मूर्तियां रखी हुई हैं, जो मुस्लिम आक्रांताओं के समय की हैं, लेकिन उसके लिए आज का मुसलमान जिम्मेदार नहीं है।
केके मोहम्मद ने कट्टरपंथ पर क्या राय दी?
केके मोहम्मद ने कहा कि कट्टरपंथ केवल मुसलमानों में ही नहीं, बल्कि हिंदुओं में भी कुछ हद तक मौजूद है।