Gopal Singh Chauhan Viral Video: ‘एक-एक गोली से छह यादव मरेंगे..’ कांग्रेस के पूर्व विधायक का विवादित वीडियो वायरल, अब दे रहे ऐसी सफाई

Gopal Singh Chauhan Viral Video: 'एक-एक गोली से छह यादव मरेंगे..' कांग्रेस के पूर्व विधायक का विवादित वीडियो वायरल, अब दे रहे ऐसी सफाई

  • Reported By: Santosh Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 01:14 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 02:57 PM IST

Gopal Singh Chauhan Viral Video/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • चंदेरी के पूर्व कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान का विवादित वीडियो वायरल
  • एक-एक गोली से छह यादव मरेंगे - गोपाल सिंह चौहान
  • बली सिंह पर किसी ने हाथ उठाया तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा - गोपाल सिंह चौहान

Gopal Singh Chauhan Viral Video: अशोक नगर। अशोकनगर जिले की चंदेरी के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ ‘डांगी राजा’ का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने यादव समाज पर प्रतिक्रिया करते हुए सिंधिया से भी नहीं डरने की बात कही है।

Read More: Jabalpur News: TI साहब की गुंडागर्दी.. इस बात का विरोध करने पर युवक को घसीटते हुए लाया थाने, बचाने आई पत्नी के साथ की ऐसी हरकत, सामने आया वीडियो 

एक-एक गोली से छह यादव मरेंगे – गोपाल सिंह

दरअसल, यह पूरा मामला चंदेरी विधानसभा का बताया जा रहा है, जिसमें एक लोधी समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जब कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान पहुंचे तो वहां उन्होंने उपस्थित लोगों के बीच बातचीत करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि, ‘यदि बली सिंह पर किसी ने हाथ भी उठाया तो उसे नहीं छोड़ा जाएगा, उन्होंने यह तक कह दिया की एक-एक गोली से छह यादव मरेंगे’। गोपाल सिंह ने किसी सरपंची के चुनाव का हवाला देते हुए भी बाहर के लोगों के नाम दर्ज करने के बाद भी कही। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि, ‘मैं सर पर कफन बांधकर चलता हूं, मैं सिंधिया से भी नहीं डरता’।

Read More: Moradabad News: ‘मदर्स डे’ नहीं आता तो ‘मां’ की मौत की नहीं लगती भनक, विश करने के लिए कॉल किया तो उड़े होश 

वीडियो वायरल होने के बाद मांगी माफी

बता दें कि, कुछ दिन पहले ही चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान पर उन्हीं की विधानसभा के लोधी समाज के व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया था। गोपाल सिंह चौहान चंदेरी विधानसभा के दबंग विधायकों में माने जाते हैं। हालांकि, वह तीन बार चंदेरी विधानसभा से विधायक भी रहे हैं। गोपाल सिंह चौहान का एक कार्यक्रम के दौरान बातचित का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद देर श्याम तक चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने एक और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है, जिसमें उन्होंने समस्त यादव समाज से हाथ जोड़कर माफी मांगी है। गोपाल सिंह चौहान के वायरल वीडियो पर BJP का ने कहा कि, कांग्रेस का मूल चरित्र सामने है तो वहीं कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा कि, AI जनरेटेड वीडियो है, सब भाजपा का प्रपंच है।