Ashoknagar Firing News
Ashoknagar Firing News : अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर में बुधवार शाम शंकर काॅलोनी में स्कूटी से अपने घर जा रहे प्रापर्टी डीलर को बाइक सवार युवकों ने रोक लिया और गाेली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस को मौके पर 3-4 कारतूस मिले। प्रोपर्टी डीलर रमेश रजक 40 साल शाम को स्कूटी से अपने घर जा रहा था। तभी माता मंदिर रोड शंकर कॉलोनी पर उसे 2 बाइक सवार युवकों ने रोकते हुए स्कूटी से गिरा दिया फिर गोली दागना शुरू कर दिया। गंभीर हालत में उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Ashoknagar Firing News : इस संबंध में एएसपी गजेंद्र कंवर ने बताया कि सीसीटीवी व अन्य माध्यमों से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। परिजन अभी ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। उनसे भी पूछताछ करेंगे। प्रेम प्रसंग वाली बात सामने आ रही थी, उसकी जांच करवाई जा रही है।
हत्या के इस प्रकरण को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक के बेटे ने कुछ समय पहले प्रेम विवाह किया था तभी से इसे लेकर रंजिश बनी हुई थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।