Gwalior New Airport : उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया नए एयरपोर्ट का निरीक्षण, कही ये बात…

Gwalior New Airport : ग्वालियर का नवीन एयरपोर्ट भारत के इतिहास में सबसे कम समय में बनने वाला एयरपोर्ट होगा।

  • Reported By: Nasir Gouri

    ,
  •  
  • Publish Date - January 24, 2024 / 09:29 PM IST,
    Updated On - January 24, 2024 / 09:29 PM IST

Jyotiraditya Scindia Got The Telecom Ministry

ग्वालियर : Gwalior New Airport : ग्वालियर का नवीन एयरपोर्ट भारत के इतिहास में सबसे कम समय में बनने वाला एयरपोर्ट होगा। जहां, संस्कृति,आधुनिकता समावेश होगा। ये कहना है, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का। सिंधिया ने आज शाम ग्वालियर के एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है। लगभग डेढ़ घंटे के निरीक्षण के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, भारत के इतिहास कम समय मैं बनने वाला एयरपोर्ट है, 31 जनवरी, फरवरी के फर्स्ट वीक बनकर तैयार हो जाएंगा। ये एयरपोर्ट विशाल ओर विराट है, अगले 100 साल तक ग्वालियर के लिए उपयुक्त एयरपोर्ट होगा।

यह भी पढ़ें : Marathi Bhabhi Sexy Video : वायरल गानें में मराठी भाभी ने किया बोल्ड डांस, सेक्सी वीडियो देख आप भी हो जाएंगे बेकाबू 

मेरी विचारधारा विकास ओर प्रगाति से जुड़ी

Gwalior New Airport :  इसके साथ ही 2 लाख स्क्वायर फीट का है, अंतर्राष्ट्रीय स्तर का है एयरपोर्ट है। अभी 5 कनेक्शन है, 1 फरवरी को नवीन एयरलाइंस आकाशा एयर की फ्लाइट ला रहा हूं, जो ग्वालियर से हमें पीएम नरेंद्र मोदी के गृहराज्य अहमदाबाद से जोड़ेगीं। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव लड़ने पर सिंधिया ने कहा मेरी विचारधारा विकास ओर प्रगाति से जुड़ी है। 18 विधानसभाओं का भ्रमण 5 दिन में करके आ रहा हूं। एक रिश्ता है जनता से, उसको निभा रहा हूं, योगदान दे सकूं, उसमें लगा हूं। वहीं पूर्ण देश में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृव्य में तीसरी बार 500 फीसदी सरकार बनने जा रही है। आपको बता दें कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल का प्रस्तावित शुभारंभ फरवरी के पहले सप्ताह में तय किया गया है, जो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों कराया जाएगा। फिलहाल जो तिथि मिली है, उनमें तीन और चार फरवरी में से एक तिथि फायनल रहेगी। वहीं दिव्यांग खेल स्टेडियम का भी शुभारंभ इसी के साथ ही किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp