‘हिजाब के मुद्दे पर बयानबाजी से बचें’ मुख्यमंत्री ने नेताओं को दी नसीहत

'हिजाब के मुद्दे पर बयानबाजी से बचें' मुख्यमंत्री ने नेताओं को दी नसीहत! 'Avoid rhetoric on issue of hijab', CM Shivraj advises leaders

  •  
  • Publish Date - February 14, 2022 / 11:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

भोपाल: Avoid rhetoric on issue of hijab देश भर के साथ मध्य प्रदेश में भी हिजाब के मुद्दे पर जमकर बयानबाजी हुई। मामला इतना बढ़ा कि CM शिवराज सिंह चौहान को पार्टी के नेताओं को हिदायत तक देनी पड़ी कि इस पर बयान देने से बचें। इस बीच मध्य प्रदेश बीजेपी को मुस्लिम समुदाय का भरपूर साथ मिल रहा है। अल्प संख्यक समुदाय का बीजेपी के समर्पण निधि अभियान में खासा रुझान दिख रहा है।

Read More: वकीलों और नायब तहसीलदार के बीच हुए मारपीट के मामले को लेकर प्रदेश में बवाल, अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान

Avoid rhetoric on issue of hijab बीजेपी ने समर्पण निधि अभियान के जरिए अल्पसंख्यक समुदाय को पार्टी से जोड़ने की रणनीति बनाई थी, जो कारगर भी साबित हो रही है। खबरों की मानें तो भोपाल से कई मुस्लिमों के नाम दान देने वालों की लिस्ट में हैं। किसी ने 2000 तो किसी ने 500 की समर्पण निधि दी है।

Read More: हाईप्रोफाइल कार चोर, चोरी करने आता था फ्लाइट से, रुकता था 5 स्टार होटल में

दरअसल, मध्यप्रदेश बीजेपी ने समर्पण निधि अभियान के तहत 150 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा हैख्जि समें अब अल्प संख्यक समुदाय का भी साथ दिखाई दे रहा है।

Read More: नया रायपुर प्रभावित किसान कल्याण समिति और मंत्रिमंडल उप समिति की बैठक, इन मांगों पर ​बनी सहमति