सावन का दूसरा सोमवार, ‘चंद्रमौलेश्वर’ रूप में बाबा महाकाल देंगे भक्तों को आशीर्वाद

Baba mahakaal sashi sawari: सावन का दूसरा सोमवार, 'चंद्रमौलेश्वर' रूप में बाबा महाकाल देंगे भक्तों को आशीर्वाद

  •  
  • Publish Date - July 25, 2022 / 09:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

Baba mahakaal saahi sawari

Baba mahakaal saahi sawari: उज्जैन। सावन के महीने में निकलने वाली महाकालेशमवर की सवारी सावन के हर सोमवार शहरभर में भ्रमण करती है। पालकी में सवार होकर महाकाल शहर की जनता का हालचाल जानने और आशीर्वाद देने निकलते है। आज सावन का दूसरा सोमवार है आज शाम 4 बजे चंद्रमौलेश्वर और हाथी पर मनमहेश के स्वरूप में विराजित होकर अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे। वारी के पहले सभामंडप में भगवान चंद्रमौलेश्वर का पूजन-अर्चना किया जाएगा। उसके बाद भगवान चंद्रमौलेश्वर पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

ये भी पढ़ें- चीला, बड़ा, सोहारी, गुलगुला भजिया जैसे छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से महकेंगे गौठान, हरेली तिहार पर होगा आयोजन

सवारी देखने पहुंचे लाखों श्रद्धालु

Baba mahakaal saahi sawari: पालकी को मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान सलामी देंगे। उसके बाद सवारी परंपरागत मार्ग से होते हुए शिप्रा तट पर पहुंचेगी। यहां भगवान का जलाभिषेक और पूजन किया जाएगा। पूजा अर्चना के बाद सवारी बापस महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। भगवान महाकाल की पहली सवारी के दौरान हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे। जिसके कारण कुछ स्थानों पर अव्यवस्था हुई थी। दूसरी सवारी के पहले ही प्रशासन ने सवारी मार्ग पर बेरिकेट्स बढ़ाए है। खास कर शिप्रा तट, गोपाल मंदिर, सराफा क्षेत्र के साथ ही सवारी मार्ग की गलियों में भी बेरिकेट्स लगाए है।

ये भी पढ़ें- बम धमाके से दहला शहर, घर भसकने से 6 लोगों की दबकर मौत, मची अफरा तफरी

इन मार्गो से निकलेगी दूसरी सवारी

Baba mahakaal saahi sawari: भगवान महाकालेश्वर की पालकी मंदिर से निकलने के बाद महाकाल रोड, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाड़ी से होती हुई रामघाट पहुंचेगी। जहां अभिषेक और पूजन-के बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मन्दिर, सत्यनारायण मन्दिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्रीचौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार से होती हुई वापस महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel