बदहाल शिक्षा व्यवस्था! टपकती छत और जर्जर ईमारत… एक ही कमरे में पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे

बदहाल शिक्षा व्यवस्था! टपकती छत और जर्जर ईमारत... एक ही कमरे में पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे

  •  
  • Publish Date - February 15, 2023 / 12:45 PM IST,
    Updated On - February 15, 2023 / 12:46 PM IST

जबलपुर। Bad education system in MP’s School? : मध्यप्रदेश की सरकार शिक्षा को बेहतर और हाईटेक बनाने के कितने भी दावे क्यों न करें लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी हकीकत कुछ और ही है। मामला जबलपुर जिले के पनागर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम टिंकू मोहनिया के प्राथमिक शाला भवन का है, जहां पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों को बैठने के लिए सिर्फ एक ही कमरा है जो कि बहुत जर्जर हालत में है।

Read More : बड़ी खुशखबरी…. सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हुई दमदार बढ़ोतरी, राज्य सरकार ने 9% DA बढ़ाने का जारी किया आदेश

Bad education system in MP’s School? : बुरी बात ये है कि बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर इसी कमरे में बैठकर पढ़ाई करने पर मजबूर हैं। जगह जगह भवन के छत का प्लास्टर गिर गया है और लोहे की रॉड दिखाई देने लगी हैं। छत इतनी जर्जर हो चुकी है कि बारिश में भवन के अंदर पानी भर जाता है। स्कूल के शिक्षक सुभाष कुमार की माने तो उन्होंने कई बार इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को आवेदन के माध्यम से दी है, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा। हालांकि, आईबीसी 24 की टीम ने जब स्कूल के इस जर्जर भवन को अपने कैमरे में कैद कर इसके बारे में जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी को जानकारी दे दी है। इस मामले में अधिकारी ने तत्काल संबधित बीआरसी को फोन लगाकर निरीक्षण करने को कहा साथ ही भवन को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की बात कही है।

Read More : रोहित शर्मा का टी20 करियर खत्म? BCCI के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने किये कई खुलासे, विराट को लेकर कही ये बात…