BSP Bhind Devashish Jarariya
BSP Bhind Devashish Jarariya: भिंड। लोकसभा चुनाव होने में सिर्फ 48 घंटे का समय बचा है। ऐसे में कांग्रेस जहां चुनाव जितने में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। हाल ही में कांग्रेस को भिंड से बड़ा झटका लगा है। जहां दिग्विजय के करीबी देवाशीष जरारिया ने पार्टी से इस्तीफा दिया। वहीं दूसरी तरफ देवाशीष जरारिया क्ज्ञै बसपा से टिकट मिल गया।
BSP Bhind Devashish Jarariya: बता दें कि भिंड से देवाशीष जरारिया पिछला लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। बीएसपी का दामन थामते ही उन्हें भिंड लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में भी बीएसपी ने उतार दिया है। यह पूरा घटनाक्रम इतना जल्दी हुआ है, कि कांग्रेस पार्टी की कुछ समझ में नहीं आ रहा है। वहीं अब कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है।