Balaghat News: बाघ के नाखूनों की तस्करी का बड़ा खुलासा! खतरनाक खेल हुआ फेल! 13 बाघ के नाखूनों के साथ दो तस्कर पकड़े गए

Balaghat News: बाघ के नाखूनों की तस्करी का बड़ा खुलासा! खतरनाक खेल हुआ फेल! 13 बाघ के नाखूनों के साथ दो तस्कर पकड़े गए

  • Reported By: Hiten Chauhan

    ,
  •  
  • Publish Date - October 15, 2025 / 11:38 AM IST,
    Updated On - October 15, 2025 / 11:38 AM IST

Balaghat News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बालाघाट में बाघ के नाखून बेचते पकड़े गए तस्कर,
  • 13 नाखून बरामद, दो आरोपी फरार,
  • वन विभाग की बड़ी कार्रवाई,

बालाघाट: Balaghat News: बालाघाट में वन विभाग की टीम ने बाघ के नाखूनों की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया है। आरोपियों के पास से वन्य प्राणी बाघ के 13 नाखून बरामद किए गए हैं जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।

बालाघाट उत्तर सामान्य वन मंडल के उकवा परिसर के अंतर्गत ग्राम अमरूटोला रोड के पास यह कार्रवाई की गई। वन विभाग को WCCB भोपाल से जानकारी मिली थी कि यहां कुछ लोग बाघ के नाखून बेचने की फिराक में हैं। सूचना के बाद कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम और उकवा वन परिसर की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इस दौरान दो बाइक पर सवार चार लोगों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन दो आरोपी भाग निकले और दो को टीम ने पकड़ लिया।

Balaghat News: पकड़े गए आरोपियों की पहचान महेंद्र मड़ावी और महेंद्र राऊत के रूप में हुई है। उनके पास से लाल कपड़े की पोटली में 13 नग बाघ के नाखून बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे ये नाखून किसी व्यापारी को बेचने वाले थे। फिलहाल वन विभाग ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें

बालाघाट में बाघ के नाखूनों की तस्करी क्यों हो रही है?

बाघ के नाखूनों को अक्सर कालाधन या अवैध व्यापार के लिए तस्करी किया जाता है क्योंकि इनकी मांग अवैध बाजार में होती है।

बालाघाट वन विभाग ने बाघ के नाखूनों की तस्करी में कैसे कार्रवाई की?

वन विभाग ने WCCB भोपाल से मिली सूचना के आधार पर कान्हा टाइगर रिजर्व और उकवा वन परिसर की टीम के साथ संयुक्त रूप से आरोपियों को पकड़ा।

क्या बालाघाट में बाघ के नाखूनों की तस्करी की घटनाएं आम हैं?

ऐसी घटनाएं दुर्लभ हैं लेकिन वन्य जीवन की अवैध तस्करी रोकने के लिए लगातार निगरानी और कार्रवाई की जा रही है।