Bappa will leave with pomp: भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गणेश मूर्ति के विसर्जन की तैयारी प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है। इस विसर्जन को लेकर दो हजार से ज्यादा नगर निगम, जिला और पुलिस प्रशासन का अमला मुस्तैद रहेगा। साथ ही विसर्जन दौरान तालाब में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वही गणेश मूर्ति के विसर्जन के लिए छोटे तालाब के खटलापुरा घाट..भदभदा के प्रेमपुरा घाट..हलाली डैम समेत छह अन्य स्थानों पर ही बड़ी मुर्तियों के विसर्जन की अनुमति दी गई है। लोगो की सुरक्षा को धयान में रखते हुए प्रशासन द्वारा ये फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़े: पुलिस को अपशब्द कहने, चोरी करने, नशीला पदार्थ रखने पर भारतीय मूल के सिंगापुरी नागरिक को कारावास