Betul Fire News: हरदा ब्लास्ट के बाद अब इस जिले में हुआ जोरदार धमाका, आगजनी से दो रेस्टोरेंट जलकर हुए खाक

Betul Fire News: हरदा ब्लास्ट के बाद अब इस जिले में हुआ जोरदार धमाका, आगजनी से दो रेस्टोरेंट जलकर हुए खाक

  • Reported By: Nand Kishor Pawar

    ,
  •  
  • Publish Date - February 7, 2024 / 12:23 PM IST,
    Updated On - February 7, 2024 / 12:23 PM IST

Betul Fire News

बैतूल। Betul Fire News: बैतूल के बडोरा में मंगलवार देर रात बडोरा वर्मा पेट्रोल पंप के करीब स्थित अनीता रेस्टोरेंट एवं सुशांत रेस्टोरेंट में आग लग गई जिसके चलते दोनों रेस्टोरेंट में रखे गैस सिलेंडरों में भी ब्लास्ट हुए और आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते दोनों दुकान जलकर राख हो गई। जिसके बाद बैतूल बाजार नगर परिषद की दमकल और बेतूल नगर पालिका के दमकल वाहन घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन दमकल वाहन छोटे होने के कारण आग पर देर से काबू पाया गया क्योंकि हरदा में भीषण अग्निकांड में बैतूल नगर पालिका के दमकल हरदा भेजे गए हैं। इस कारण जहां पर बैतूल नगर परिषद और बैतूल नगर पालिका के छोटे दमकल ही थे जिन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और आग पर बमुश्किल काबू पाया गया।

Khandwa News: हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में पुलिस की कार्रवाई, फैक्ट्री मालिक सहित तीन को किया गिरफ्तार 

घटनास्थल पहुंचे SDOP

वहीं गनीमत रही कि घटनास्थल से 100 से 200 मीटर की दूरी पर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप आग की चपेट में आने से बच गया अन्यथा बैतूल में भी एक बड़ी अग्निकांड की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। आग लगने की घटना की जानकारी लगते ही बैतूल बाजार थाना कोतवाली थाना एवं गंज थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। वहीं बैतूल एसडीओपी भी तत्काल घटनास्थल पर गई। आग को देखते हुए आमला नगर पालिका के दमकल वाहन को भी बैतूल बुलाया गया। वहीं आग लगने की घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

MP Budget Session 2024: राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ बजट सत्र, गिनाई सरकार की उपलब्धियां 

Betul Fire News: अनुमान लगाया जा रहा है कि होटल में कोई जलती हुई चीज छोड़ दी गई होगी या फिर बिजली के शार्ट सर्किट के चलते ये आग लगी होगी। आग की खबर पता चलते ही आस पास इलाके के तकरीबन आधा सैंकड़ा से ज्यादा लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया था। बमुश्किल पुलिस ने व्यवस्था संभाली। फिलहाल इस मामले में अभी तक नुकसान और आगजनी के कारणों को लेकर पुलिस या रेस्टोरेंट संचालकों की और से कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किए गए है। इस आग जनी में लाखों के नुकसान की संभावना जताई जा रही है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे