Betul News: मां की ममता शर्मसार..! जन्म देते ही नवजात को इस हाल में फेंका, स्थिति देख लोगों के उड़ गए होश

Newborn found abandoned on the side of the farm जन्म देते ही नवजात को इस हाल में फेंका, स्थिति देख लोगों के उड़ गए होश

  •  
  • Publish Date - February 19, 2023 / 01:32 PM IST,
    Updated On - February 19, 2023 / 01:32 PM IST

Bonus for employees when they give birth to a child

Newborn found abandoned on the side of the farm: बैतूल। जिले में एक कलयुगी मां के द्वारा बच्चे को जन्म देने के बाद लावारिश हालत में खेत के किनारे फेंक देने का मामला सामने आया है। घटना जिले के आमला थाना क्षेत्र के बोड़ी और छावल गांव के मध्य की बताई जा रही है।  बताया जा रहा है कि यहां से गुजरने वाले राहगीरों ने खेत के समीप नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनकर खेत में देखा तो उन्हे वहां एक नवजात दिखाई दिया, जिसकी सूचना राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस को दी।

मां की ममता शर्मसार..! जन्म देने के बाद नवजात को इस हाल में फेंका

नवजात की हालत नाजुक

read more: Betul News : दर्दनाक हादसा.! रुद्राक्ष महोत्सव से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने बच्चे को एंबुलेंस के जरिए प्राथमिक उपचार के लिए आमला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, लेकिन नवजात बच्चे की हालत नाजुक होने के कारण वहां के डाक्टरों ने नवजात को तत्काल रेफर कर जिला अस्पताल भेज दिया। फिलहाल एसएनसीयू वार्ड में नवजात को भर्ती कर उसका डाक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है।

कलयुगी मां की तलाश में जुटी पुलिस

read more: Surguja News : रिश्ता शर्मसार..! घर में अकेला पाकर कलयुगी भतीजे ने बुआ के साथ की घिनौनी हरकत, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

एंबुलेंस चालक संतोष जौंजारे ने बताया की नवजात के खेत में लावारिस पढ़े होने की सूचना मिली थी, जिसे मौके पर पहुंचकर पहले आमला लाया गया था। उसके बाद नवजात को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। नवजात के लावारिस मिलने की सूचना आमला पुलिस को दी गई है। फिलहाल अभी तक नवजात को खेत में फेंकने वाली कलयुगी मां का पता नहीं चल पाया है। पुलिस सरगर्मी से मामले की खोजबीन में लगी हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ताजा खबर