Murder Case
निवाड़ी: जिले में कल दो किसानों की हत्या के राज से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Read More: जन्मदिन के दिन ही बोरी में बंद मिली मासूम अक्षांश की लाश, इलाके में सनसनी
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद बताया कि लडवारी खास गांव में शराब पार्टी को लेकर भतीजे शिवदयाल रैकवार का झगड़ा अपने चाचा सूरी रैकवार और उसके दोस्त काशीराम से हो गया। गुस्से में शिवदयाल ने दोनों की कुल्हाड़ी से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया है।