Bhind Road Accident: ग्रामीणों के लिए काल बना जिले का ये हाईवे, बीते चार दिनों में ले चुका है 12 लोगों की जान
Bhind Road Accident: ग्रामीणों के लिए काल बना जिले का ये हाईवे, बीते चार दिनों में ले चुका है 12 लोगों की जान
Bhind Road Accident/ Image Credit: IBC24
- भिंड ग्वालियर हाईवे 719 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
- परिजनों ने नेशनल हाईवे 719 पर शव रखकर किया जाम
- ,बीते चार दिनों में हो चुकी है 12 लोगों की मौत
भिंड। Bhind Road Accident: भिंड ग्वालियर हाईवे 719 पर बीती रात गोहद चौराहा थाना इलाके की बूटी कुइया पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन टक्कर मार गया, जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई जानकारी के अनुसार बीती रात 10:00 के करीब चक तुकेन्डा गांव का रहने वाला 30 वर्षीय युवक विजय सिंह गोहद से मजदूरी कर वापस लौट रहा था तभी हाईवे पर गुरुद्वारे के सामने आज्ञात बाहन ने बाइक मेंटक्कर मार दी, जिससे विजय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 100 गोहद चिकित्सालय लाई जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। इसके बाद परिजनों ने नेशनल हाईवे 719 चक तुकेड़ा के पास शव रखकर जाम लगा दिया और मांग करने लगे कि, हमको कोई सूचना नहीं दी गई कि हमारा बच्चा खत्म कैसे हुआ। बगैर सूचना के ही पोस्टमार्टम करवा दिया।
Bhind Road Accident: इसके साथ ही परिजनों ने कहा कि, आर्थिक सहायता के लिए भी शासन प्रशासन से मदद की। इस पर शासन प्रशासन ने आश्वासन दिया कि कड़ी मशक़्कत के डेढ़ घंटे बाद जाम खोला गया। बता दें कि,बीते चार दिनों में हाईवे 719 पर हुए तीन हादसों में अब तक12 लोगों की जान जा चुकी है।

Facebook



